इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें – यह सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है | एप्पल ने इस आईफोन को काफी बजट फ्रेंडली बनाया है और इसको भारतीयों के हिसाब से ही डिजाइन किया है | यह फोन आधिकारिक रूप से अभी लॉन्च कर दिया गया है परंतु यह मार्केट में नहीं आया है | यदि आप इसको खरीदना चाहते तो आप इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं | यदि आप किस्मत वाले हुए तो यह आपको सबसे पहले मिल जाएगा |
Iphone 16e की कीमत क्या रहेगी भारत में ?
यदि आप आईफोन लवर है और आईफोन को खरीदना चाहते हैं | तो आप Iphone 16e खरीद सकते हैं | रिपोर्टर्स के अनुसार इसकी कीमत ₹59,900 से ₹69,990 मानी गई है | हालांकि हम इसको अपने हिसाब से नहीं बता सकते पर रिपोर्टर्स ने यही बताया है | हमारे देश में जीएसटी की वजह से हर चीज महंगी हो जाती है परंतु अमेरिका में इसकी कीमत फोन $599 (लगभग ₹49,800) मानी जा रही है |
iPhone 16e मैं कौन सी डिजाइन देखने को मिल सकती है
इसमें आपको 6.1 इंच की OLED स्क्रीन और साथ ही एप्पल A18 का chipset देखने को मिल सकता है | इसकी बैटरी में भी अभी काफी सुधार किया गया है इसकी बैटरी में आपको C Type USB चार्जर देखने को मिलता है | साथ ही है आपको दो विभिन्न कलर में देखने को मिलता है –
- Black
- White
इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें
यदि आप इंडिया में रहकर आईफोन 16 e सबसे पहले खरीदना चाहते हैं तो आप इसको Pre ऑर्डर कर सकते हैं | यह बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी के आते-आते इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी |
Iphone 16e को खरीदने के लिए आप सबसे पहले Apple India पर जाएं। जैसे ही साइट लोड हो जाती है तो आपको pre ऑर्डर बटन पर क्लिक करना है | यहां पर जाने के बाद आप अपनी मर्जी का डिजाइन और अपनी मर्जी का वेरिएंट चुने| अब आप पेमेंट मेथड चुने और बुकिंग समाप्त करें |
आप फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी इसको Pre ऑर्डर कर सकते हैं |
क्या Iphone 16e भारत में रिलीज हो चुका है ?
नहीं भारत में 21 फरवरी से बुकिंग होगी
क्या Iphone 16e स्टोर्स में मिल सकता है?
21 फरवरी के बुकिंग के बाद 28 फरवरी तक इसकी डिलीवरी आपको स्टोर्स में देखने को मिल सकती है|