1984 में जब सिख जब सिखों के विरोध में दंगे फसाद हुए तो sajjan kumar को ही इस चीज का जिम्मेदार माना गया |
जब इंदिरा गांधी की हत्या हो गई तो उसके बाद दिल्ली के और इसके साथ कई शहरों के सिख के विरोधी भड़क गए | इस प्रकार है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सिख के प्रति दुश्मनी निकालने के लिए सभी लोगों को सिक्के खिलाफ बनता दिया जिसमें हजारों सिखों की मौत हो गई |
इस पूरी घटना को देखते हुए sajjan kumar पर यह आरोप लगा कि उन्होंने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली जिसमें – पालम, नांगलोई, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, इन सभी जगह पर सज्जन कुमार ने सिखों के खिलाफ हिंसा भड़काई
जानिए कि कैसे sajjan kumar को उम्र कैद की सजा हुई
जब पहली बार CBI 1990 में इस मामले की जांच की तो राजनीतिक प्रभाव के कारण यह मामला थोड़ा कमजोर पड़ गया पर 2005 में जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी तो इसकी नई सिरे से जांच शुरू हो गई | देखते ही देखते मामला काफी पेचीदा बन गया
इसके बाद 2013 में सीबीआई ने उन्हें दोबारा बड़ी कर दिया गया लेकिन हाईकोर्ट में अपील की गई 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला किया कि वह दोषी है और उन्हें आजीवन की सजा सुना दी और उन पर यह आरोप था कि उन्होंने सिखों की हत्या कराई |
और अब 2025 में किसी दूसरी प्रकार के मामले में Delhi Court में उन्हें फिर से उम्र कैद की सजा सुना दी गई उन पर यह आरोप था कि 1 नवंबर 1984 को उन्होंने सरस्वती विहार में 2 सिखों , जो कि पिता और पुत्र थे उनकी हत्या किसी साजिश द्वारा कर दी गई थी |
sajjan kumar कौन है ?
पूरा नाम: सज्जन कुमार
जन्म: 23 सितंबर 1945, दिल्ली, भारत
sajjan kumar पूर्व कांग्रेस नेता है जो एमपी के सांसद भी रह चुके हैं | उन्हें कोर्ट ने 2025 में उम्र कैद की सजा सुना दी|
- Kannappa Movie OTT release Date : जानिए कब होगी यह मूवी रिलीज
- L2 Empuraan OTT Release Date: जानिए कि कब आएगी यह सुपरहिट मूवी
- आलिया भट्ट ने Birthday से पहले Media के साथ काटा Cake, Ranbir Kapoor ने Kiss कर जीता दिल
- Oppo F29 Price in India: लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानिए ताजा खबरें
- Roshni Nadar Malhotra Net Worth:भारत की सबसे अमीर महिला की संपत्ति जान के होगी हैरानी