Oppo F29 Price in India: इंडिया में जल्दी लॉन्च होने जा रहा है Oppo F29 | जैसा कि सभी भारतीय जानते हैं कि ओप्पो फोन के कैमरा कितने मस्त होते हैं | इसीलिए ज्यादातर लोग सेल्फी के लिए अप को ही बेहतर मानते हैं | बात की जाए इस मॉडल की तो इसके तो सीरीज आएंगे जो है – Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G| इसके लांच होने का समय 20 मार्च 2025 बताया जा रहा है|
यदि आपको यह फोन खरीदना है तो आप इसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, और ओप्पो के स्टोर से खरीद सकते हैं| इसके लांच होने से पहले ही इसकी कीमत और इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में लोगों को पता चल चुका है|

Oppo F29 सीरीज की (Key Features)
इस फोन में आपको 360 डिग्री Armour Body दी गई है| कुछ लोग इस सीरीज के फोन को “Durable Champion” भी कह रहे हैं | इसकी बॉडी इसको गिरने या टूटने से बचाती है | इस फोन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको P66, IP68 और IP69 रेटिंग्स देखने को मिलती है जिसका मतलब है कि यह फोन धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है |
Oppo F29 Price in India
लिप के अनुसार देखा जाए तो इस फोन की कीमत 25000 से कम हो सकती है | इसके बेस्ट फीचर्स है 8GB + 128GB स्टोरेज| इसका दूसरा वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है जिसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी | इसकी 5G वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी कीमत आपको 25000 से लेकर 30000 के बीच तक देखने को मिल सकती है | इस न्यूज़ में मैं आपको बता दूं कि यह लिक के अनुसार है | अभी पूरी तरह से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है |