Aurangzeb की कब्र पर चलेगा बुलडोजर : Massive Clash Over Aurangzeb Grave

Aurangzeb की कब्र पर चलेगा बुलडोजर

Aurangzeb की कब्र को तोड़ने के लिए कहा जा रहा है | अभी फिलहाल में यह बहस बहुत ही सुर्खियों में है कि क्या औरंगजेब की कब्र टूटेगी|

Aurangzeb की कबर के बारे में गुरु जी के विचार

जगद्गुरु परमहंस महाराज महाराज ने महाराष्ट्र की सरकार को औरंगजेब की कब्र को हटा का विचार प्रकट किया है | उन्होंने औरंगजेब की क्रूर हरकत को देखते हुए यह मांग महाराष्ट्र की सरकार से की है | यह सब महाराज जी ने जनवरी 2025 में बोला है | उन्होंने बताया है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो महाकुंभ खत्म होने के पश्चात वह काम दो करोड़ साधु संत मिलकर स्वयं कर लेंगे |

Aurangzeb कौन था ?

औरंगज़ेब (Aurangzeb) आखरी ताकतवर मुगल शासक थे | उनका जन्म 3 नवंबर 1618, दाहोद, गुजरात में हुआ था | इनके पिता शाहजहां थी | वही शाहजहां जिसने ताजमहल बनवाया | औरंगजेब ने लगभग 49 वर्ष तक राज किया | उनकी मृत्यु 3 मार्च 1707, अहमदनगर में हो गई |

📌 सकारात्मक पक्ष: कुशल प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार।

Aurangzeb ने क्या अपराध किया

  • सत्ता पाने के लिए औरंगजेब ने अपने परिवार का खात्मा कर दिया
  • औरंगजेब ने अपने फायदे के लिए धार्मिक कट्टरता और जज़िया कर लगा दिया
  • औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर की हत्या कर दी

Aurangzeb की कब्र पर बुलडोजर चलाने की बात हो रही है

बीजेपी राजा टी नेता का बड़ा बयान अभी निकलकर सामने आया है कि वह औरंगजेब की कर पर बुलडोजर चलवाना चाहते हैं | इस मुद्दे पर काफी चर्चाएं चल रही है और यह मुद्दा ट्विटर पर भी ट्रेडिंग पर है | और वहां कुछ हैशटैग जारी हो रहे हैं जैसे –

#Aurangzeb |

औरंगजेब की कर पर बुलडोजर चलाने की बात जैसे ही मुसलमानों से पूछी जा रही है तो कुछ लोग जवाब दे रहे हैं और कुछ लोग जवाब देने से बच रहे हैं और यह सारी घटनाएं अभी लाइव चल रही है |

औरंगजेब की कब्र कहाँ है?

औरंगजेब की कब्र ख़ुलदाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है।

BAN vs IND भारत बनी विजय टीम

BAN vs IND

आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 में जो 20 फरवरी को हुआ उसमें भारत ने विजय प्राप्त करी है| भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया है | और खेल की शानदार शुरुआत की है |

BAN vs IND मैच की शुरुआत कैसे हुई ?

बांग्लादेश बनाम भारत के मैच में पहले टॉस बांग्लादेश ने जीता और बल्लेबाजी करने का तय किया | उनकी शुरुआत काफी खराब रही और पहले 35 रण में ही उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे | लेकिन middleorder के बल्लेबाज तौहीद हृदॉय नेपाली संभाली और टीम को भी संभाल | 100 रन की शतक खेल कर इन्होंने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा | इसके साथ ही पूरी बांग्लादेश टीम 228 रन पर सिमट गई |

जानिए भारत में कैसी गेंदबाजी की

भारत ने पहले कुछ ओवर में ही बांग्लादेश पर दबाव बना दिया था | जैसे ही बांग्लादेश बल्लेबाजी पर दबाव बना तो उनकी पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर ही गिर गई|

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैं 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए और घातक रूप से गेंदबाजी की | उनकी इस प्रकार की कला और इस प्रकार की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए और वह खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए |

स्कोरबोर्ड देखकर आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं

आज का मैच आँकड़े

आज का मैच आँकड़े

भारत बनाम बांग्लादेश

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

बांग्लादेश की पारी

खिलाड़ी रन गेंदें चौके/छक्के
तौहीद हृदॉय 100 95 8/2
शाकिब अल हसन 32 40 3/0
बांग्लादेश का कुल स्कोर: 228/10 (45.3 ओवर)

भारत की पारी

खिलाड़ी रन गेंदें चौके/छक्के
शुभमन गिल 101* 98 9/3
विराट कोहली 45 50 5/1
भारत का कुल स्कोर: 229/4 (46.3 ओवर)

गेंदबाजी प्रदर्शन

गेंदबाज ओवर रन विकेट
मोहम्मद शमी 10 53 5
रवींद्र जडेजा 9 42 2

परिणाम

भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

आगे की मैच कब खेले जाएंगे

इस मैच को जीतकर भारत ने ग्रुप ए में महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए हैं | भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में ही होगा | यह मुकाबला बहुत ही देखने लायक होगा क्योंकि जब भी इंडिया और पाकिस्तान का मैच होता है तो इसे बहुत ज्यादा लोग देखते हैं |

Conclusion

आज 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला हुआ जिसमें भारत ने बांग्लादेश को चाय विकेट से हराया भारत ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर शुरू से ही दबाव बनाया और उन्हें ज्यादा रन नहीं बनाने दिए इसी के साथ उनकी टीम 228 रन ही बना सके |

भारत का अगला मैच कब खेला जाएगा?

भारत का अगला मैच 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा

इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें और इसकी कीमत

इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें और इसकी कीमत

इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें – यह सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है | एप्पल ने इस आईफोन को काफी बजट फ्रेंडली बनाया है और इसको भारतीयों के हिसाब से ही डिजाइन किया है | यह फोन आधिकारिक रूप से अभी लॉन्च कर दिया गया है परंतु यह मार्केट में नहीं आया है | यदि आप इसको खरीदना चाहते तो आप इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं | यदि आप किस्मत वाले हुए तो यह आपको सबसे पहले मिल जाएगा |

Iphone 16e की कीमत क्या रहेगी भारत में ?

यदि आप आईफोन लवर है और आईफोन को खरीदना चाहते हैं | तो आप Iphone 16e खरीद सकते हैं | रिपोर्टर्स के अनुसार इसकी कीमत ₹59,900 से ₹69,990 मानी गई है | हालांकि हम इसको अपने हिसाब से नहीं बता सकते पर रिपोर्टर्स ने यही बताया है | हमारे देश में जीएसटी की वजह से हर चीज महंगी हो जाती है परंतु अमेरिका में इसकी कीमत फोन $599 (लगभग ₹49,800) मानी जा रही है |

iPhone 16e मैं कौन सी डिजाइन देखने को मिल सकती है

इसमें आपको 6.1 इंच की OLED स्क्रीन और साथ ही एप्पल A18 का chipset देखने को मिल सकता है | इसकी बैटरी में भी अभी काफी सुधार किया गया है इसकी बैटरी में आपको C Type USB चार्जर देखने को मिलता है | साथ ही है आपको दो विभिन्न कलर में देखने को मिलता है –

  • Black
  • White

इंडिया में Iphone 16e कहां से खरीदें

यदि आप इंडिया में रहकर आईफोन 16 e सबसे पहले खरीदना चाहते हैं तो आप इसको Pre ऑर्डर कर सकते हैं | यह बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी के आते-आते इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी |

Iphone 16e को खरीदने के लिए आप सबसे पहले Apple India पर जाएं। जैसे ही साइट लोड हो जाती है तो आपको pre ऑर्डर बटन पर क्लिक करना है | यहां पर जाने के बाद आप अपनी मर्जी का डिजाइन और अपनी मर्जी का वेरिएंट चुने| अब आप पेमेंट मेथड चुने और बुकिंग समाप्त करें |

आप फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी इसको Pre ऑर्डर कर सकते हैं |

क्या Iphone 16e भारत में रिलीज हो चुका है ?

नहीं भारत में 21 फरवरी से बुकिंग होगी

क्या Iphone 16e स्टोर्स में मिल सकता है?

21 फरवरी के बुकिंग के बाद 28 फरवरी तक इसकी डिलीवरी आपको स्टोर्स में देखने को मिल सकती है|

Where to watch Bangladesh cricket vs india national cricket team : जानिए बांग्लादेश और भारत के मैच के बारे में

bangladesh-cricket-vs-india-national-cricket-team

अभी भारत और बांग्लादेश का क्रिकेट मैच चल रहा है जिसमें भारत कहीं ज्यादा अधिक अच्छा बांग्लादेश से खेल रही है | देखा जाए तो भारत बहुत बढ़िया टीम है| और रिसर्च का मानना है कि भारत ही इस मैच को जीतेगी| कि आप कैसे बांग्लादेश और भारत के मैच को लाइव देख सकते हैं|

Bangladesh cricket vs india national cricket team आप कहां से देखें ?

यदि आप क्रिकेट प्रेमियों में आते हैं और आपको मैच देखना बहुत ज्यादा अधिक पसंद है | आप चाहते हैं कि बांग्लादेश और इंडिया का मैच आप लाइव देखें तो आप इसको कुछ चुनिंदा प्लेटफॉर्म्स में देख सकते हैं |

Disney+ Hotstar के अलावा आप कहां यह मैं देख सकते हैं ?

ऐसे बहुत सारे ऐप्स प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप फ्री में मैच का लुक उठा सकते हैं| यदि आप सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते तो आप अन्य किसी भी प्रकार से मैच को देख सकते हैं| आप वीपीएन का भी उसे कर सकते हैं|

International दर्शक मैच कहां से देखेंगे?

  • Willow TV
  • Sky Sports Cricket
  • Fox Sports
भारत बनाम बांग्लादेश – आज के मैच के खिलाड़ी
भारत बनाम बांग्लादेश – आज के मैच के खिलाड़ी
भारत के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाड़ी
Rohit Sharma (c) Tamim Iqbal
Shubman Gill (vc) Liton Das
Virat Kohli Mushfiqur Rahim
KL Rahul (wk) Shakib Al Hasan
Shreyas Iyer Mahmudullah
Hardik Pandya Mustafizur Rahman
Ravindra Jadeja Taskin Ahmed
Axar Patel Soumya Sarkar
Kuldeep Yadav Mehidy Hasan Miraz
Harshit Rana Mohammad Saifuddin
Mohammad Shami Ebadot Hossain

आज का मैच जो की India और Bangladesh के बीच में है कहां खेला जाएगा

आज का मुकाबला जो 20 फरवरी पर 2025 में है | भारत और बांग्लादेश का मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा | आज के मैच के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे | और 2013 के बाद | 50 ओवर के मैच में रोहित शर्मा आज कैप्टन बनेंगे | पहले हाफ में बांग्लादेश ने 259 रन बनाए हैं |

इसको भी पढ़ें –

Girl Monalisa वायरल हुई महाकुंभ में : डायरेक्टर सरोज मिश्रा उन्हें हीरोइन बनाने का झांसा देते हुए

Girl Monalisa

Mahakumbh के भव्य आयोजन में अचानक एक अनजान लड़की की फोटोस और वीडियो वायरल होने लगी | देखते ही देखते हुए सोशल मीडिया पर छा गई | उनकी वीडियो बहुत ज्यादा अधिक शेयर होने लगी | और उनको लोग प्यार से “Girl Monalisa” भी कहने लगे | इस घटना ने महाकुंभ मेले में एक नई जान डाल दी |

Girl Monalisa वायरस कैसे हो गई

Mahakumbh के भव्य मेले में सामान बेचने आई एक युवती अचानक वायरल हो गई | उनकी तस्वीर और उनकी वीडियो बहुत ज्यादा अधिक शेयर होने लगी | देखते ही देखते वह सुर्खियों में छा गई | उनकी आंखें और उनकी मुस्कान पुरे सोशल मीडिया पर छा गई | लोग उन्हें लियोनार्दो डा विंची की बनाई गई तस्वीर मोनालिसा से कंपेयर करने लगे और इसी कारण उनका नाम “Girl Monalisa” पड़ गया |

Girl Monalisa वायरल न्यूज़ 2025

वायरल न्यूज़ के अनुसार माना जा रहा है कि डायरेक्ट सरोज मिश्रा उन्हें हीरोइन बनाने का झांसा देने लगे | जिसके कारण उन पर स्वयं ही आरोप लगने लगे | इसमें मोनालिसा का कहना है कि

दवा का मानना है कि सरोज मिश्रा शराब पीने के आदी हैं | और वे सिर्फ मोनालिसा को झांसा दे रहे हैं

Girl Monalisa का इस पर क्या कहना है

मोनालिसा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि डायरेक्ट मिश्रा जी बहुत अच्छे आदमी है और वह उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं |

डायरेक्टर सरोज मिश्रा ने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह सिर्फ अफवाहें हैं कि वह उन्हें झांसा देना चाहते हैं | उन्होंने अपनी वीडियो में साफ कर दिया कि अफवाहों पर भरोसा ना करें |

MahaKumbh मैं श्रद्धालियों की भीड़ जारी है

MahaKumbh मैं श्रद्धालियों की भीड़ जारी है

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है | आंकड़े के अनुसार अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ आ चुके हैं | सभी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं | अगर आप भी महाकुंभ जाना चाहते हैं तो सतर्क रहें और सुरक्षित रहें | हालांकि कहा जाता है कि जिसका बुलावा नहीं आया है वह नहीं जा पाएगा |

शाम 6:00 बजे करीब 1 करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान | और अब तक 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुकी है | वीआईपी लोगों के लिए है अलग व्यवस्थाएं |

MahaKumbh की ताजा खबर

महाकुंभ जो प्रयागराज में चल रहा है इस पर ममता बनर्जी कहती है कि यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है |


MahaKumbh की कुछ खास तिथियां जिसमें आप शाही स्नान कर सकते हैं |

शाही स्नान – महाकुंभ

महाकुंभ 2025 – शाही स्नान तिथियाँ

शाही स्नान तिथि वार
पहला शाही स्नान (मकर संक्रांति) 14 जनवरी 2025 मंगलवार
दूसरा शाही स्नान (पौष पूर्णिमा) 29 जनवरी 2025 बुधवार
तीसरा शाही स्नान (मौनी अमावस्या) 12 फरवरी 2025 बुधवार
चौथा शाही स्नान (बसंत पंचमी) 26 फरवरी 2025 बुधवार
पांचवा शाही स्नान (माघी पूर्णिमा) 12 मार्च 2025 बुधवार
छठा शाही स्नान (महाशिवरात्रि) 26 मार्च 2025 बुधवार

2025 के बाद अगला महाकुंभ कब होगा?

महाकुंभ एक स्थान पर 12 साल में एक बार आयोजित होता है | जिसके अनुसार अगला महाकुंभ 2033 में आएगा |

महाकुंभ में स्नान करने का क्या महत्व है?

माना जाता है कि कुंभ में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कहा जाता है की कुंभ में स्नान करने के बाद हमारे सारे पाप धुल जाते हैं और इनका नाश हो जाता है | जब हमारे सारे पाप माफ हो जाते हैं तो हमें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है| इसलिए कहा जाता है कि कुंभ में स्नान करने से हमेशा लाभ ही होता है |

DRDO New Internship 2025 : जानिए कि DRDO मै अपना करियर डिफेंस में कैसे बनाएं

DRDO New Internship 2025

भारत की डिफेंस एजेंसी DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने यह घोषणा कर दी है कि 2025 में इंटर्नशिप होगी | यह इंटर्नशिप उन लोगों के लिए है जो साइंस फील्ड से हैं | यह इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए है |

DRDO Internship क्या है?

डीआरडीओ एक Defense Research and Development Organization है | यह भारत की इंपॉर्टेंट रक्षा एजेंसी है | जो नए स्टूडेंट्स को बढ़ावा देती हो और उनकी नई इनोवेशन को बढ़ावा देती है | इसके विभिन्न प्रकार के लैब हैं जहां रिसर्च के काम होते हैं | अगर आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो यह मौका मत छोड़िएगा और इसके लिए अप्लाई कर दीजिएगा |

DRDO के लिए एलिजिबिलिटी क्या है

  • इसमें BE/B.Tech, ME/M.Tech, M.Sc, या PhD की छात्रा ही अप्लाई कर सकते हैं |
  • इसको अप्लाई करने के लिए आपके 7.5/10 CGPA होना ही चाहिए |
  • और तीसरी में बात आप भारत के निवासी होना चाहिए|

Defence Research and Development Organisation लिए अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं https://www.drdo.gov.in | यहां जाने के बाद आप करियर ऑप्शंस पर क्लिक करें | जैसे ही आप करिए और ऑप्शंस पर क्लिक करेंगे इंटर्नशिप ऑप्शन आपको दिखाई देगा | उसमें क्लिक कर दें | अब उसमें उपलब्ध लैब और उसके रिसर्च सेंटर की डिटेल्स देखें | और कुछ इंपॉर्टेंट दस्तावेज सबमिट कर दें जैसे – रिज्यूम, मार्कशीट, आदि |

Conclusion

DRDO इंटर्नशिप 2025 में आप इंडिया के डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में इसको अप्लाई कर सकते हैं | यहां टेक्नोलॉजी और मटके बीटेक एचडी के छात्र अप्लाई कर सकते हैं| इसको अप्लाई करने के लिए आपके 7.5 CGPA होना चाहिए | और आप भारत के निवासी होना चाहिए | आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं | यदि आपको कुछ भी परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं |

Picture of Nitin Rajak

Nitin Rajak

मेरा नाम (Nitin Rajak) नितिन रजक है, और मैं वर्तमान में द्वितीय वर्ष का छात्र हूँ। मैंने 2025 में एक न्यूज़ ब्लॉग 7TrendyNewz की शुरुआत की, जो मनोरंजन, तकनीक, सरकारी नौकरी 2025, ऑटोमोबाइल, वायरल खबरें से जुड़ी खबरें कवर करता है। मैं एक ग्राफिक डिजाइनर भी हूँ। मुझे सभी का सहयोग चाहिए।

Breaking News-नई दिल्ली में भगदड़ के कारण हुई 8 साल की बच्ची की मौत

Breaking News-नई दिल्ली में भगदड़ के कारण हुई 8 साल की बच्ची की मौत

आज सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन में अचानक भगदड़ मच गई | भगदड़ के करण अफरा तफरी मच गई | जिससे लोग यहां वहां भागने लगे और उसे चपेट में छोटी सी बच्ची आ गई जो की 8 साल की थी और उसकी दुखद मौत हो गई |


Eyewitnesses का बयान

Eyewitnesses का कहना है कि आज सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ जमा होने लगी और भीड़ इतनी ज्यादा जमा हो गई की वहां Panic सिचुएशन बन गई और लोग यहां वहां भागने लगे | आई विटनेस ने बताया कि भीड़ में दबकर एक छोटी बच्ची जो की 8 साल की थी उसकी दुखद रूप में मौत हो गई | और काफी लोग घायल हो गए | यदि आप आई विटनेस का बयान सुनना चाहते हैं तो नीचे देखें –

आप पुलिस प्रशासन क्या करेगी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस बारे में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं | वह सभी सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और दूसरों को भी करने के लिए कह रहे हैं | उनका कहना है कि यह सब गाइडलाइंस फॉलो करना चाहिए ताकि वह आगे ऐसी Tragedies को रोक सके |

इससे रिलेटेड और न्यूज़ आने पर हम इसको अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे | तो अभी फॉलो कर लीजिए –

realme p3 pro prize : जानिए कि realme p3 pro का प्राइस क्या रहेगा ?

realme p3 pro prize

क्या आप भी Realme के दीवाने है तो आपके लिए realme p3 pro 5G फोन आने वाला है| जो 18 फरवरी 2025 मैं 12:00 बजे भारत में लॉन्च होगा| आप इसे रियलमी की ऑफिशल साइट से या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं | हो सकता है आप इसे EMI पर भी ले सकें | इसमें आपको Snapdragon 7s Gen 3 का चिपसेट देखने को मिलेगा | इसके कमरे में भी काफी सुधार किया गया है|

इसमें आपको 6000 MaH की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है| जो पूरे फोन को 23 मिनट में चार्ज कर देगी|

जानिए realme के बारे में :

realme एक फास्ट ग्रोइंग फोन है | यह चाइनीस फोन है जो 2018 में आया था| भारत में इसे अफॉर्डेबल फोन भी कहा जाता है| यह बहुत ही कम प्राइस में आता है| और कम प्राइस में आने के बाद भी इसमें काफी फीचर्स देखने को आते हैं| अभी हाल ही में रियलमी फोंस में रिमोट सेंसर आया करता था|

Realme p3 pro prize

इसकी स्टार्टिंग कीमत 32999 रखी गई है | इसके एक से ज्यादा वेरिएंट आते हैं जो हैं – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज | यदि आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो आप इसको रियलमी स्टोर या फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं |

अच्छे से समझने के लिए आप नीचे देख सकते हैं –

मॉडल रैम स्टोरेज कीमत (₹)
Realme P2 8GB 128GB 19,180
Realme P2 Pro 8GB 128GB 21,999
Realme P2 Pro 12GB 256GB 27,999
Realme P3 Pro 8GB 128GB 27,990 (संभावित)
Realme P3 Pro 8GB 256GB 29,999 (संभावित)
Realme P3 Pro 12GB 256GB 32,999 (संभावित)