Jabalpur शहर समेत और भी शहरों में घरेलू सिलेंडर का रेट बढ़ा

Jabalpur lpg price increase

हाल ही में एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत ₹50 से बढ़ा दी है | न्यूज़ सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में सभी शहरों की घरेलू गैस महंगी हो जाएगी | यहां पर पांच सबसे बड़े शहर की बात की जा रही है जिसमें शामिल है भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन |

जानिए नई सिलेंडर का रेट कितना रहेगा

रिपोर्टर के अनुसार माना जाए तो भोपाल में 858, इंदौर में 881 रुपए, ग्वालियर में 936 रुपए, जबलपुर में 859 रुपए और उज्जैन में 912 रुपए सिलेंडर मिलेगा | बताया जा रहा है की सबसे महंगी गैस भिंड और मुरैना में मिलेगी|

पेट्रोलियम मंत्री जो की है हरदीप सिंह पुरी ने गैस सिलेंडर का रेट बढ़ाने संबंधित जानकारी दी है |

जानिए पहले कब सिलेंडर के रेट कम हुए थे

अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम रुपए 44.50 तक घटाएं किए थे |

बात की जाए कमर्शियल सिलेंडर की तो भोपाल में इसकी अभी कीमत 1,767 रुपए हो गई है | बात की जाए इंदौर की तो यहां पर लगभग 1,800 रुपए मिल रहा है | और बात की जाए जबलपुर की तो अभी जबलपुर में 1,979.50 रुपए है| अगर बात की जाए ग्वालियर की तो ग्वालियर में 1,992 है और उज्जैन में 1,934 रुपए कमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है|

जानिए कि क्यों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर के दाम बढ़ाएं

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों नई पहल बहुत ही काम लागत में सिलेंडर बेचने का तय किया था जब उन्होंने इतनी कम लागत में सिलेंडर बेचे तो उनको लगभग 41,000 करोड रुपए का नुकसान हुआ जिसके कारण उन्होंने फैसला किया कि अब सिलेंडर के रेट बढ़ाई जाएंगे जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके|

CM कमलनाथ पर ने इस पर अपने विचार दिए

उन्होंने ट्विटर (X) पर यह बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ₹50 की वृद्धि करके आम आदमी का बोझ बढ़ाया है | व्यंग्य कहते हैं कि आप भोपाल में सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपए हो जाएगी उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बहुत महंगाई है | और आप सिलेंडर भी महंगे हो गए हैं | उन्होंने बताया कि देश में पहले ही घरेलू सामान का बजट काफी बढ़ रहा है जिसमें शामिल है दाल, सब्जियां, खाद तेल , आटा और राशन और अब सिलेंडर भी महंगा हो गया|

उन्होंने कहा कि

अलग-अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है।

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर कमर्शियल रेट (19 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 1767.00 रुपये 1808.50 रुपये 1767.00 रुपये
मुरैना 1991.00 रुपये 1991.00 रुपये
मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर घरेलू रेट (14.2 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 858.50 रुपये 808.50 रुपये 858.50 रुपये
इंदौर 881.00 रुपये 831.00 रुपये 881.00 रुपये
जबलपुर 859.50 रुपये 809.50 रुपये 859.50 रुपये
मुरैना 937.00 रुपये 887.00 रुपये 937.00 रुपये

Sathya Shankar Net Worth: एक ऑटो ड्राइवर ने इस तरह कमाई इतनी संपत्ति

Samsung S25 Edge : इंडिया में इतने हजार रुपए में खरीद सकते हैं यह मोबाइल

Samsung S25 Edge

हे दोस्तों टेक लवर्स के लिए एक नयी खबर लेकर आया हूँ! Samsung ने अपना नया फ़ोन Samsung S25 Edge के बारे में बताया है और यह क्लेम कर रहा है की यह उनका स्लिमस्त फ़ोन एवर है |अगर आपको स्लीक डिज़ाइन और टॉप-नौच फीचर्स पसंद है तोह यह फोन आपके लिए है |

लांच डेट और प्राइस: कब और कितने में मिलेगा?

सैमसंग ने Galaxy S25 Edge को जनुअरी 2025 के गैलेक्सी उनपैकेड इवेंट में शो किया था और अब रिपोर्टर्स के हिसाब से यह मई 13, 2025 को लांच हो सकता है | प्राइस के बारे में एक्सएक्ट डीटेल्स नहीं है लेकिन अनुमान है की यह $899 से $1,099 (अराउंड ₹75,000 से लेकर ₹92,000 के बीच में हो सकता है | यह S25 प्लस और S25 Ultra के बीच में फिट होगा तोह प्रीमियम फील के साथ थोड़ा अफोर्डेबल ऑप्शन भी बन सकता है |

Samsung S25 Edge vs iPhone 17 Air

यह फ़ोन सीधा एप्पल के रउमरेडiPhone 17 Air से टक्कर लेगा जो 5.5mm पतले होने का क्लेम कर रहा है | दोनों फ़ोन्स में कम्पटीशन होगा -सैमसंग अपने 200MP कैमरा और एंड्राइड फ्लेक्सिबिलिटी के साथ आगे है जबकि एप्पल का लाइटवेट डिज़ाइन औरA19 चिप अपना फैनबैस रखेगा |तुम्हारा क्या ख्याल है कौनसा बेटर होगा –

Samsung S25 Edge लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए

तोह दोस्तों Samsung Galaxy S25 एज एक ऐसा फ़ोन है जो स्टाइल और परफॉरमेंस का परफेक्ट कॉम्बो ला रहा है | अगर आपको पतले फ़ोन का क्रेज है और लेटेस्ट टेक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो यह आपके लिए है | हाँ बैटरी और प्राइसिंग पे थोड़ी uncertainty है लेकिन सैमसंग का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए यह डिसअप्पोइंट नहीं करेगा |

झलकारी बाई: जिनकी वीरता देखकर सभी हैरान हो गए और बलिदान से सब प्रेरित हैं

झलकारी बाई

भारत के इतिहास में ऐसी वीरांगनाएं पैदा हुई जिनकी लोग मिसाल देते हैं और जिनकी गाथाएं अनगिनत हैं | उनमें से एक रही है झलकारी बाई | जो रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेवा की एक प्रमुख योद्धा थी | उन्होंने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से कई लोगों का ध्यानअपनी ओर आकर्षित किया और प्रेरित किया | उनकी बहादुरी और उनकी ऐसी हिम्मत देखकर वे देश की आने वाली पीडिया के लिए एक मिसाल बन गई | जब 18 सो 57 में युद्ध हुआ तब वह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण दावेदार बनी | बताया जाता है कि उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और अपना पूरा जोर लगाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की |

झलकारी बाई का प्रारंभिक जीवन

इस नायिका का जन्म 22 नवंबर 1830 में उत्तर प्रदेश में झांसी के पास भोजला गांव में हुआ था | इनका परिवार एक साधारण सा है जो की कोली परिवार है | अगर बात की जाए उनके परिवार वालों के बारे में तो उनके पिताजी का नाम सदोवर सिंह और माता जी का नाम जमुना देवी था | वे बचपन से ही काफी साहसी थी छोटी सी उम्र में ही भेज जंगल के जानवरों से निपटने की हिम्मत रखती थी , कहा जाता है कि उन्होंने अकेली ही एक बात का सामना किया और उसे भगा दिया था | उनकी यही वीरता आगे चलकर उनके जीवन का बहुत बड़ा आधार बन गया |

उनका विवाह झांसी की सेवा में से एक सैनिक पूर्ण सिंह से हुआ | जाता है कि पूर्ण भी बहुत बहादुर थे उनकी बहादुरी की कहानी सुनकर झलकारी भी सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित हो गई | लोगों का कहना है कि उनकी शारीरिक बनावट और उनका चेहरा भी रानी लक्ष्मीबाई से काफी मिलता जुलता था |

बलिदान और विरासत

जब अंग्रेजों ने झांसी की रानी के किले पर हमला कर दिया और पूरे किले को घेर लिया तब झलकारी ने एक अनोखी योजना बनाई | वह पहले से ही जानती थी कि उनकी शक्ल लक्ष्मीबाई से काफी मिलती-जुलती है तब उन्होंने लक्ष्मी जैसी वेशभूषा बनाई और अंग्रेजों को भ्रमित करने का फैसला किया | उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई जैसे कपड़े पहनकर मैदान में उतरकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की और सभी अंग्रेजों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया ताकि असली रानी सुरक्षित निकाल सके | इससे हमें उनके साहस और उनकी वीरता का पता चलता है | साथ ही उन्होंने सभी सी को संगठित रखा |

झलकारी बाई की यह योजना ज्यादा देर तक नहीं पाई और अंत में अंग्रेजों को सच्चाई पता चल ही गई जिसके बाद उन्होंने हार नहीं मानीऔर वह अंतिम सांस तक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ती रही | कहा जाता है कि 4 अप्रैल 1858 को झलकारी वीरगति को प्राप्त हो गई | उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया क्योंकि उनकी वजह से रानी लक्ष्मीबाई कुछ समय के लिए सुरक्षित रह सकी |

निष्कर्ष

झलकारी बाई के जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है और उनके साहस और उनका समर्पण देखकर हमारे मन में एक अलग ही साहस का विचार उत्पन्न होता है| उनकी वीरता से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि साहस और समर्पण के सामने कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है | एक साधारण से गांव की बेटी इतनी साहस पूर्ण होकर लड़ाई करती है और किताबों में अमर हो जाती है|

read this – ताजा खबर – मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया एक युवक का वीडियो जिसमें उसनेअपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

Kesari Chapter 2 Release Date:इस डेट पर होगी रिलीज़ ये धमाके दार मूवी

Kesari Chapter 2 Release Date

हे दोस्तों अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हो और हिस्टोरिकल ड्रम्स से दिल लगते हो तोह यह न्यूज़ आपके लिए है! केसरी चैप्टर 2: थे अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जल्लिआंवाला बाघ आ रही है और इसका रिलीज़ डेट भी फाइनली लॉक हो गया है. तोह चलो थोड़ी सी बात करते है इस फिल्म के बारे में-

कब होगी रिलीज़ Kesari Chapter 2

मार्क योर कैलेंडर्स क्यूंकि Kesari Chapter 2 थिएटर्स में धमाका करने वाली है 18 April 2025 को! हाँ सही सुना आपने – गुड फ्राइडे के दिन यह फिल्म रिलीज़ हो रही है. पहले यह मूवी 14 March 2025 को आने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने थोड़ी सी डिले करके इससे अप्रैल में कर दिया | टीज़र भी आलरेडी आउट हो चूका है – वह भी 24 March 2025 को रिलीज़ हुआ था |

Kesari Chapter 2 Release Date

क्या है इस बार की कहानी?

पहली Kesari film (2019) में हमने Battle of Saragarhi की ब्रावेरय देखि थी जिसमे अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का रोले प्ले किया था | लेकिन केसरी चैप्टर 2 एक अलग ही चैप्टर खोलने वाली है – यह Jallianwala Bagh मस्साक्रे की अनटोल्ड स्टोरी पे बेस्ड है | इस बार अक्षय भैया एक लॉयर, c Sankaran Nair, का रोले निभा रहे है जो ब्रिटिश राज के खिलाफ सच्चाई के लिए लड़ता है. यह फिल्म The Case That Shook The Empire book से इंस्पायर्ड है जो रघु पलट और पुष्प पलट ने लिखी है. एक इमोशनल और पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा का प्रॉमिस है |

आज की ताजा खबर – 50 फीट ऊंची टंकी में कूद गया 12 साल का बच्चा

jabalpur news a boy jumps in 50 feet water tank

सभी पाठक को नमस्कार , आज की ताजा खबर जबलपुर के हाथी ताल इलाके से आ रही है यहां पर 12 साल के बच्चे ने 50 फीट ऊंची टंकी में कूद कर अपनी जान बचाई | पूरी घटना होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इसके बाद 1 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद बच्चे को सही सलामत निकल लिया गया | पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे पढ़ें –

50 फीट ऊंची टंकी में क्यों कूद गया 12 साल का बच्चा जानिए पूरा सच

जबलपुर के हाथी तले इलाके में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे का बच्चा खेल-खेल में 50 फीट ऊंची पानी की टंकी में चढ़ गया, जहां पर उसके साथ दो बच्चे और भी थे | रिपोर्टर्स का मानना है कि तीनों बच्चे आपस में खेल रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियां ने उन पर हमला कर दिया इसके बाद दो बच्चों ने तो जैसे तैसे नीचे आकर अपनी जान बचाई जबकि एक बच्चा वहीं पर फंस गया और मजबूरन उसको पानी की टंकी पर कूदना पड़ा | जहां पानी कम होने के कारण उसकी जान बच गई | फायर ब्रिगेड और कुछ स्थानीय लोगों ने 1 घंटे मशक्कत करने के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया |

Untitled design 7

जानिए बच्चों के बारे में

गुप्तेश्वर वार्ड के हाथी डाल इलाके में रहने वाले रेहान जिसकी उम्र 12 साल है , प्रियांशु जिसकी उम्र 13 साल है और रौनक जिसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है मंगलवार दोपहर पानी की टंकी पर चढ़े जहां पर 4 से 5 बड़े मधुमक्खियां के छत्ते थे | इसी दौरान रिहान का हाथ एक 36 से टकरा गया , जिससे हजारों मधुमक्खियां उड़कर तीनों बच्चों पर टूट पड़ी |

बताया जा रहा है कि प्रियांशु और रोना किसी तरह भाग कर नीचे आ गए लेकिन रेहान ऊपर ही फस गया | रिपोर्टर्स के मुताबिक मधुमक्खियां ने उसे बुरी तरह घेर लिया और वह मदद के लिए चिल्लाने लगा , उसकी आवाज बंद हो गई आसपास के लोगों ने तत्काल पार्षद पति संजय राठौर को सूचना दी , जैसे ही यह बात पार्षद को पता चली तो उन्होंने मौके पर ही नगर निगम वालों को बुलाया और लगे हाथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुला ली |

Untitled design 6

जानिए कैसे बना सफल रेसिपी ऑपरेशन

छोटे से बच्चे रेहान की जान बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने मिलकर बचाव अभियान को शुरू कर दिया जिसके बाद फायर कर्मी आकाश श्रीवास्तव और प्रकाश विभाग के शुभम रजक ने बच्चों के पिता मोहम्मद शरीफ के के साथ टंकी पर चढ़ने का फैसला लिया | उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें मच्छरदानी दी गई ताकि वह मधुमक्खियां से बच सकें | जिसके साथ उन्हें कंबल भी दिया गया |

ढक्कन को ऊपर हटाया तो रेहान टंकी में छुपा हुआ था और उसके ऊपर कई सारी मधुमक्खियां मंडरा रही थी | इसके बाद रेस्क्यू टीम ने अंदर रस्सी डाली और अपने ही एक सुरक्षा कर्मी को नीचे उतरा और बड़ी ही सावधानी से बच्चे को निकाला | बच्चों को बाहर निकालने के बाद उसे पर कई सारी मधुमक्खियां चिपकी हुई थी तब उन्होंने सभी मधुमक्खियां को हटाया और जल्द ही एंबुलेंस का इंतजाम कराया और बच्चे को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया |

डॉक्टर ने उसके शरीर से मधुमक्खियां के डंक निकले |

Untitled design 5

टंकी पर लगाया जाएगा एक चौकीदार जानिए पूरी खबर

वहां के स्थानीय पार्षद पति संजय राठौड़ ने बताया कि चार दिवारी होने के बाद भी बच्चे अंदर घुस जाते हैं और वहां खेलते रहते हैं| उन्होंने यह बताया कि आप टंकी की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी और वहां पर एक चौकीदार तैनात किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो |

Sathya Shankar Net Worth: एक ऑटो ड्राइवर ने इस तरह कमाई इतनी संपत्ति

Sathya Shankar Net Worth

नमस्ते दोस्तों! आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिसका नाम है Sathya Shankar और जो एक सिंपल ऑटो ड्राइवर से बन गया एक बिज़नेस टाइकून. यह स्टोरी है इंस्पिरेशन की हार्ड वर्क की और एक छोटे से आईडिया को बड़ा बनाने की |

Sathya Shankar Net Worth

कौन है Sathya Shankar

Sathya Shankar एक इंडियन इंटरप्रेन्योर है जो कर्नाटक के Bellare विलेज से बिलोंग करता है | इनका बैकग्राउंड बिलकुल सिंपल था- एक एग्रीकल्चरल फॅमिली ,और पढाई भी ज़्यादा नहीं की बस 12th तक | लेकिन इनमें कुछ कर दिखने का जूनून था | आज वह SG कॉर्पोरेट्स के ओनर है और उनका फेमस प्रोडक्ट “बिंदु जीरा मसाला सोडा” हर घर में पहचाना जाता है |

Sathya Shankar

Sathya Shankar net worth

अब बात करते है असली चीज़ की – Sathya Shankar की नेट वर्थ! रिपोर्ट्स के मुताबिक आज SG कॉर्पोरेट्स की वैल्यूएशन लगभग Rs. 800 करोड़ के आसपास है | हाँ सही सुना आपने 800 करोड़ रूपीस! यह फिगर 2023-2024 के हिसाब से है और कंपनी का टर्नओवर भी Rs 400 करोड़ के अराउंड है | शंकर का प्लान है की 2026 तक यह 1000 करोड़ तक ले जाएं और फिर कंपनी को पब्लिक भी कर दें | यह कोई छोटी बात नहीं है भाई!

ताजा खबर – मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया एक युवक का वीडियो जिसमें उसनेअपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

young-man-from-jabalpur-madhya-pradesh-video-dont-search-for-me-you-will-find-me-dead

मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है दिल दहला देने वाला मामला जिसमे पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने एक वीडियो बनाया और लापता हो गया | वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में युवक कह रहा है कि “मेरी पत्नी मुझे बेवजह झगड़ती रहती है , झूठे केस में फ़साने की धमकी देती है , मैं परेशान हो चुका हूं इसलिए मैं सबसे दूर जा रहा हूं | ससुर जी अपनी बेटी का इलाज करवा लेना” |

“मुझे ढूंढना मत मैं मरा हुआ ही मिलूंगा “ युवक ने बनाया वीडियो और हो गया लापता

जानिए पूरी घटना के बारे में

वीडियो मध्य प्रदेश की जबलपुर की बताई जा रही है जिसमें युवक काफी दुख में लग रहा है और देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक रो भी रहा है | वीडियो में युवक का रहा है कि उसकी पत्नी उसको बहुत परेशान करती है और छोटी-छोटी चीजों पर उसे लड़ती झगड़ती रहती है | इसके बाद जब युवक भी थोड़ा बहुत जवाब देता है तो वह उसे पुलिस केस में फसाने की धमकी देती है | इन सभी कारन से तंग आकर युवक घर छोड़ चुका है और अपने घर वालों से यह विनती करता है कि वह उसे ना ढूंढे |

युवक आगे अपने घर वालों से माफी मांगते हुए कहता है कि ” मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना मैं मरा हुआ ही मिलूंगा “ वीडियो सामने आने के बाद परिवार ने युवक को खोजने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला युवक की पत्नी भी लापता है और उसका भी मोबाइल बंद आ रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित आनंद दुबे की 4 साल पहले शादी हुई थी कुछ दिन तक सब कुछ ठीक था लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे इसके बाद वह तनाव में रहने लगा था |

युवक ने क्या कहा ?

घरेलू घरेलु हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं होती , लड़के भी होते हैं -मेरी वाइफ छोटी-छोटी सी बातों पर लड़ाई करती रहती है | कितना भी समझा लो कुछ भी कर लो नहीं मानती है और अगर मैं कुछ बोल देता हूं तो वीडियो बनाती है और कहती है कि मैं तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी तुम्हारी जान ले लूंगी | मेरे ऊपर हाथ उठाती है |

पुलिस ने इसके बाद क्या किया

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पति पत्नी दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है

Full वीडियो नीचे देख सकते हैं

आनंद दुबे

जानिए Motorola Edge 60 Fusion इंडिया में कब रिलीज होगा और प्राइस क्या रहेगा

arshdeep 2

नमस्ते दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं एक नए स्मार्टफोन के बारे में जो इंडिया में लांच होने वाला है- Motorola Edge 60 Fusion! यह फ़ोन टेक लवर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आया है , और इसके स्पेक्स देखकर तोह दिल खुश हो गया. तो चलो इसके रिलीज़ डेट प्राइस और फीचर्स के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं और यह भी देखते हैं की क्या यह फ़ोन आपके बजट और नीड्स के लिए परफेक्ट है या नहीं |

कब रिलीज होगा Motorola Edge 60 Fusion

सबसे पहले तो बात करते हैं इसकी लांच डेट की |Motorola Edge 60 Fusion इंडिया में अप्रैल 2025 में लांच होने वाला है. यह एक मिड-ईयर रिलीज़ है और इस टाइम पे मार्किट में कम्पटीशन भी काफी टफ होता है. पर मोटोरोला ने अपने फंस के लिए कुछ स्पेशल प्लान किया है और यह फ़ोन डेफिनिटेली एक गेम-चंगेर हो सकता है |

Motorola Edge 60 Fusion

क्या हो सकता है Motorola Edge 60 Fusion price

अब बात करते हैं इसकी कीमत की | Motorola Edge 60 Fusion की प्राइस इंडिया में ₹24,999 (अप्प्रोक्सिमाटेली) राखी गयी है | यह प्राइस मिड-रेंज सेगमेंट के लिए काफी कॉम्पिटिटिव है क्यूंकि इस रेंज में आपको एक सॉलिड परफॉरमेंस वाला फ़ोन मिल जाता है जो डेली उसे के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए भी परफेक्ट है | यह प्राइस एक बेस वैरिएंट के लिए है तो अगर आप ज्यादा रैम या स्टोरेज वाला मॉडल चूसे करते हो तोह थोड़ी प्राइस बढ़ सकती है |

Motorola Edge 60 Fusion price

जानिए Motorola Edge 60 Fusion की कुछ अनोखे फीचर

  • प्रोसेसर: यह फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आता है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जो स्मूथ परफॉर्मेंस देता है, चाहे आप गेमिंग करें या हेवी ऐप्स इस्तेमाल करें।
  • डिस्प्ले: इसमें 6.7-इंच P-OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। मतलब, आपको बटर-स्मूथ स्क्रॉलिंग और वाइब्रेंट कलर्स का मजा मिलेगा, खासकर जब आप मूवीज़ देखें या गेम खेलें।
  • रैम और स्टोरेज: इसमें आपको 12GB तक की RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। यह कॉम्बिनेशन मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है और स्टोरेज भी काफी बड़ा है, जिससे आपके फोटो, वीडियो और ऐप्स आराम से सेव हो जाएंगे।
  • कैमरा: कैमरा सेक्शन में भी यह फोन काफ़ी इम्प्रेसिव है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है – 50MP + 13MP, जो शानदार फोटोज़ और वीडियो कैप्चर कर सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो लो-लाइट में भी अच्छा परफॉर्म करता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: बैटरी लाइफ के लिए यह फोन 5500mAh बैटरी के साथ आता है, जो आसानी से एक दिन से ज्यादा चल सकती है। साथ ही, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।
  • डिज़ाइन: इमेज में दिख रहा है कि यह फोन स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आता है। इसका लाइट ब्लू कलर काफी प्रीमियम लगता है और यह हाथ में पकड़ने में भी कंफर्टेबल होगा।

अर्शदीप सिंह की पहली शानदार गेंद आज की IPL की: Ek Zabardast Shuruaat!

अर्शदीप सिंह

नमस्ते दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बॉलर के बारे में जिसका नाम IPL 2025 में घूम रहा है- अर्शदीप सिंह! यह लेफ्ट-एआरएम पेसर अपनी डेडली यॉर्कर्स और कूल ऐटिटूड के लिए फेमस है और आज उन्होंने आईपीएल 2025 के एक मैच में अपनी पहली ही बॉल पे धूम मचा दी. तोह चलो डिटेल में देखते हैं की क्या हुआ और क्यों यह बॉल इतनी स्पेशल थी!

मैच का सीन: LSG vs PBKS, IPL 2025

आज का मैच था लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच और यह IPL 2025 का एक हाई-वोल्टेज क्लैश था | पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह एक ट्रम्प कार्ड हैं और उन्होंने आज यह प्रमाणित भी कर दिया | मैच के शुरू में ही अर्शदीप ने अपनी पहली बॉल डाली और क्या गज़ब का मोमेंट था वह!

अर्शदीप ने अपनी पहली ही बॉल पे LSG के डेंजरस बैट्समैन मिचेल मार्श को गोल्डन डक पे आउट कर दिया – मतलब पहली बॉल पे ही आउट बिना कोई रन बनाये! यह बॉल एक परफेक्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर थी जो डायरेक्टली स्टंप्स को हिट करके मिचेल मार्श को वापस पवेलियन भेज दिया. सोशल मीडिया पे तो यह मोमेंट वायरल हो गया और फैंस बोल रहे हैं की अर्शदीप ने आज एक बार फिर दिखाया की वह प्रेशर में कितने इफेक्टिव है |

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह का IPL 2025 की जर्नी

अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए एक के प्लेयर हैं और आईपीएल 2025 में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया है. सीजन के शुरू से ही उन्होंने इम्पोर्टेन्ट विकेट्स लिए हैं और उनका रोले टीम के लिए डेथ overs में और पॉवरप्ले में क्रुशल रहा है | एक पोस्ट के मुताबिक अर्शदीप ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी एक मैच में अपनी डेडली बोलिंग से सबको इम्प्रेस किया था जहाँ उन्होंने साई सुधारसँ जैसे सेट बैट्समैन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया था |

आज तक अर्शदीप ने आईपीएल में 65+ मैचेस खेले हैं और 80 से ज़्यादा विकेट्स लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी काफी इम्प्रेससिव है. इस सीजन में भी वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे भरोसेमंद बोव्लेर्स में से एक हैं और आज की यह पहली बॉल उनकी फॉर्म का एक और प्रूफ है.

अर्शदीप सिंह कौन है ?

अर्शदीप सिंह की जिंदगी

अर्शदीप सिंह की जिंदगी: एक नजर में

पूरा नाम अर्शदीप सिंह
जन्म तारीख 5 फरवरी 1999
जन्म स्थान गुना, मध्य प्रदेश, भारत
उम्र 26 साल (2025 तक)
प्रोफेशन क्रिकेटर (लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर)
टीम पंजाब किंग्स (IPL), भारतीय क्रिकेट टीम
डेब्यू IPL: 2019 (पंजाब किंग्स), अंतरराष्ट्रीय: 2022 (T20I)
बड़ा रिकॉर्ड 2024 T20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा
शौक संगीत सुनना, ट्रैवलिंग
हाल की उपलब्धि IPL 2025 में पहली गेंद पर मिचेल मार्श को आउट किया