Tecno POVA Curve 5G: स्टाइल, पावर और AI का शानदार कॉम्बिनेशन

Tecno POVA Curve 5G

Tecno POVA Curve 5G वाला यह AI की पावर वाला फोन 29 मई को लांच होने वाला है | इस फोन की खास बात यह है कि आप इसमें बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं और ऐसा मैं नहीं कहता यह तो फ्लिपकार्ट पर उन्होंने खुद लिखा है | इसकी इंटरनेट कनेक्शन में आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसको भी पढ़ो – Boat airdopes161 की बैटरी 5 मिनट चार्ज में 90 मिनट चलती है

Tecno POVA Curve 5G

Tecno POVA Curve 5G features : फोन में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं

  • Tecno POVA Curve 5G का डिज़ाइन इसे मार्केट में सबसे अलग बनाता है।
  • POVA Curve 5G में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल्स है।
  • Tecno POVA Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है, जो 4x Cortex-A78 (2.5GHz) और 4x Cortex-A55 (2.0GHz) कोर के साथ आता है।
  • Tecno ने इस फोन में अपने इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella AI को इंटिग्रेट किया है। Ella AI कई स्मार्ट फीचर्स ऑफर करता है
Read More

टेक्नो पोवा कर्व 5G की कीमत

Tecno POVA Curve 5G की कीमत ₹14,990 से शुरू होने की उम्मीद है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाता है। ये फोन 29 मई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और Flipkart के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। आप इसको इसकी ऑफिशल साइट से भी खरीद सकते हैं | या लांच होने के दो-तीन दिन बाद अपने पास के किसी मोबाइल स्टोर से भी खरीद सकते हैं |

Screenshot 23

Tecno POVA Curve 5G की लॉन्च डेट और कीमत क्या है?

Tecno POVA Curve 5G भारत में 29 मई 2025 को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹14,990 होने की उम्मीद है |

क्या इस फोन में AI फीचर्स हैं?

हां, Tecno का Ella AI इस फोन में है। ये मल्टीलिंगुअल सपोर्ट, AI कॉल असिस्टेंट, AI ऑटो आंसर, AI वॉयसप्रिंट नॉयज़ सप्रेशन, AI प्राइवेसी ब्लरिंग और Circle to Search जैसे फीचर्स ऑफर करता है।

Boat airdopes161 की बैटरी 5 मिनट चार्ज में 90 मिनट चलती है

Low Price 5

Boat airdopes161 ऐसे एयरपोर्ट है जो की Boat की कंपनी के हैं और 5 मिनट चार्ज करने पर यह 90 मिनट तक नॉनस्टॉप चलते रहते हैं | वैसे तो फ्लिपकार्ट में दिखाया गया है कि इसकी बैटरी 40 घंटे तक चलती है पर यह फीचर सबसे अच्छा है जो कि सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 90 मिनट तक चलते हैं | इसका ब्लूटूथ का वजन भी आपको अपग्रेड वाला मिलता है | इसकी ब्लूटूथ का वजन 5.0 है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसे भी पढ़लो – Alcatel V3 Ultra 5G की अनुमानित कीमत (Estimated Price in India)

यहाँ – Trending – Sarangapani Jathakam तेलुगू ott रिलीज डेट : Fans waiting for it

Boat airdopes161

boAt Airdopes 161 की कीमत

अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि अभी यह 1000 के शानदार प्राइस में आपको मिल सकते हैं हालांकि जब यह लॉन्च हुए थे तो इनकी कीमत लगभग 1300 की थी, परंतु अभी कुछ समय से इनकी कीमत में गिरावट आई है और यह ₹1000 में आपको मिल जाएंगे| सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें काफी प्रकार के सेंसर एस रहते हैं और यह वाटरप्रूफ भी है |

Buy Now

Airdopes 161 के Main Features

  • 10mm ड्राइवर्स: साउंड क्वालिटी की बात करें तो 10mm ड्राइवर्स अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं |
  • बैटरी लाइफ: यह इयरबड्स 40 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देता है। सिंगल चार्ज पर इयरबड्स 17 घंटे तक चल सकते हैं।
  • ब्लूटूथ 5.1: यह 10 मीटर तक की रेंज देता है और कनेक्टिविटी काफी स्मूथ है।
  • Fast Charging: सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक का /प्लेबैक।


    boAt Airdopes 161 को आप Flipkart, Amazon, या boAt की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Screenshot 21

boAt Airdopes 161 कहां से खरीद सकते हैं?

आप इसे Flipkart, Amazon, और boAt की ऑफिशियल वेबसाइट (www.boat-lifestyle.com) (www.boat-lifestyle.com) से खरीद सकते हैं। लेटेस्ट डील्स और ऑफर्स के लिए इन प्लेटफॉर्म्स को चेक करें।

boAt Airdopes 161 की बैटरी लाइफ कितनी है?

यह इयरबड्स टोटल 40 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। सिंगल चार्ज पर इयरबड्स 17 घंटे तक चल सकते हैं।

Alcatel V3 Ultra 5G की अनुमानित कीमत (Estimated Price in India)

Low Price 2

Alcatel V3 Ultra 5G की कीमत ₹19,990 से ₹30,000 के बीच होने की उम्मीद है, speacially इसके बेस वेरिएंट (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए। Smartprix और Hindustan Times जैसे सोर्सेज़ का कहना है कि बेस मॉडल ₹19,990 से शुरू हो सकता है | माना जा रहा है कि Alcatel V3 Ultra 5G की कीमत भारत में ₹18,999 से ₹20,999 के बीच हो सकती है। यह फोन मिड-रेंज यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Alcatel V3 Ultra 5G मुख्य फीचर्स (Expected Key Features)

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7050 या Snapdragon 6 Gen 1
  • RAM & स्टोरेज: 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन
  • कैमरा:
  • बैटरी: 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग
  • OS: Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स
  • 5G सपोर्ट: Dual 5G SIM Slot

Alcatel V3 Ultra 5G: India Launch Date

Alcatel V3 Ultra 5G को july 2025 तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शुरुआत में यह फोन Amazon और Flipkart पर एक्सक्लूसिवली सेल के लिए आ सकता है।

ये भी पढ़लो – features of Tata Altroz Facelift 2025 in india : फीचर्स और ऑन-रोड कीमत

कब होगा Android 16 रिलीज : Android 16 release date in 2025

Android 16 release date

अनेक रिसर्च करने के बाद हमें मालूम चला है कि गूगल ने Android 16 का स्टेबल वर्जन Q2 2025 3 जून 2025 को रिलीज हो सकता है | Google I/O 2025 में इसके लॉन्च की सबसे ज्यादा संभावना है। इसके बाद, साल के आखिर में (Q4 2025) एक माइनर अपडेट भी आएगा, जो बग फिक्सेस और छोटे इम्प्रूवमेंट्स लाएगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Latest Version of Android 2025 : अभी 2025 में कौन सा वर्जन एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट है जानिए

यदि अभी Latest Version of Android 2025 की बात की जाए तो Android 15 अभी का सबसे लेटेस्ट वर्जन है जो 2024 में सितंबर में रिलीज हुआ था हालांकि सबकी नज़रें अब Android 16 पर टिकी हुई है जो कुछ महीनो में रिलीज होने वाला है | इस बार गूगल ने अपनी स्ट्रेटजी पर थोड़ा बदलाव किया है क्योंकि आम तौर पर एंड्रॉयड के बड़े अपडेट अगस्त या सितंबर में आते हैं परंतु इस बार इसको जल्दी रिलीज किया जा रहा है | कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी कहती हैं कि Google I/O 2025, जो 20-21 मई को होगा, उसी दौरान Android 16 का स्टेबल वर्जन लॉन्च हो सकता है।

Android 14 की सोशल मीडिया पर क्या गतिविधियां है ?

X पर कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे हाई-एंड डिवाइसेज़, जिन्हें 7 साल के अपडेट्स का वादा किया गया था, अभी भी Android 15 पर सही से काम नहीं कर रहे हैं, जबकि Android 16 का बीटा वर्जन पहले ही रिलीज हो चुका है। ये दिखाता है कि अपडेट्स का रोलआउट हर मैन्युफैक्चरर के लिए एक चैलेंज है।

इस फ़ोन को भी देखो – शाओमी 15 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सेल का बड़ा कैमरा : Xiaomi 15 ultra outstanding features

Android Beta Program क्या होता है किन के लिए लागू होता है?

Google का Android Beta Program उन लोगों के लिए है जो लोग हर लेटेस्ट वर्जन को पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं | Android 16 के लिए बीटा प्रोग्राम जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। अभी तक चार बीटा वर्जन्स रिलीज हो चुके हैं, और लेटेस्ट Android 16 Beta 4 अप्रैल 2025 में आया है। लेकिन आप फाइनल अपडेट आने ही वाला है |

प्रोग्राम में Pixel डिवाइसेज़ (Pixel 6 और उसके बाद के मॉडल्स) के अलावा कई नॉन-Pixel डिवाइसेज़ भी शामिल हैं, जैसे OnePlus, Vivo, Xiaomi, और Oppo। अगर आपके पास इनमें से कोई डिवाइस है, तो आप बीटा वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।

ये गाड़ी परफेक्ट है – भारत में किआ कैरेंस की कीमत : kia carens price in india 2025

Android 16 की रिलीज डेट 2025

यदि आप भी एंड्रॉयड 16 की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार 3 जून तक चलेगा इसके बाद 3 जून को ही एंड्रॉयड 16 वर्जन रिलीज हो जाएगा | फिलहाल काफी लोग 16 का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं | लेकिन उसमें काफी सारे बक्स देखने को मिल सकते हैं |

Android 16 की रिलीज डेट क्या है

Android 16 की रिलीज डेट 3 जून है |

Android 16 कौन से फोन में पहले रिलीज होगा ?

Android 16 सबसे पहले गूगल पिक्सल में रिलीज होगा |

शाओमी 15 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सेल का बड़ा कैमरा : Xiaomi 15 ultra outstanding features

शाओमी 15 अल्ट्रा

शाओमी 15 अल्ट्रा फरवरी 2025 में चीन में लॉन्च हुआ था और जिसके बाद इसे भारत में 11 मार्च को मार्किट में लाया गया | कैमरा सबसे मैं हे इसमें जो की 200 मेगापिक्सेल का बड़ा क्वाड कैमरा हे | खर्चे से आपको अगर परेशानी नहीं और कमरे में दिलचस्पी हे तो ये फ़ोन बोहत काबिल हे आपके लेया | इस फ़ोन में भारत का सबसे तेज़ प्रोसेसर लगा हुआ हे जो Snapdragon 8 इलीट है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत

इस फ़ोन की कीमत सुनके आपके बजट ढीले हो जायेगे क्यों की इसकी कीमत ₹1,09,999 रुपया है | पर ये वो सभी फैसिलिटी देता है जो एक महंगे फ़ोन में देना चाहिए इस्ला अपने कीमत के हिसाब से ये काफी अच्छा फ़ोन है | भारत में इसकी कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के लिए ₹1,09,999 से शुरू होती है, जबकि अन्य वेरिएंट्स जैसे 256GB (12GB RAM) और 1TB (16GB RAM) भी उपलब्ध हैं।

शाओमी 15 अल्ट्रा के फीचर्स

सबसे पहली बात तो इसमें 200 मेगापिक्सेल का बड़ा कैमरा आता है | मुख्य विशेषताएं: 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 5410mAh बैटरी, 200MP क्वाड कैमरा, और Android v15 के साथ HyperOS 2।

डिस्प्ले: 6.73-इंच AMOLED, WQHD+ (1440×3200), 120 Hz रिफ्रेश रेट, 3200 cd/m² पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित।

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite, जो हाई परफॉर्मेंस देता है।

RAM और स्टोरेज: 12GB/256GB, 16GB/512GB, या 16GB/1TB विकल्प, UFS 4.1 के साथ, कोई कार्ड स्लॉट नहीं।

बैटरी: 5410mAh, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ।

कैमरा: क्वाड रियर कैमरा – 200MP मेन, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो, और एक अतिरिक्त 50MP; फ्रंट कैमरा 32MP।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android v15 के साथ HyperOS 2।

अतिरिक्त: स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res Audio, Dolby Atmos, और Xiaomi Shield Glass 2.0।

शाओमी 15 अल्ट्रा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत कितनी है ?

16GB RAM और 1TB स्टोरेज, जिसकी अपेक्षित कीमत ₹1,36,100 हो सकती है।

Realme Gt 7 से ले सकते हैं पानी के अंदर फोटो, बड़ी बैटरी और साथ ही 360° NFC

Realme Gt 7

रियलमी का यह फोन ( Realme Gt 7) पानी को आराम से मात दे सकता है | इस फोन में आपको मिलती है 12gb रैम , या आप इसका 16GB रैम वाला भी वेरिएंट ले सकते हैं | साथी आपको भारत का पहला स्नैपड्रेगन 8 elite प्रोसेसर मिल जाता हे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपको अंडरवाटर कैमरा मोड मिलता है | इस मोड़ के सहारे आप अपनी के अंदर आराम से कैमरा चालू करके फोटो ले सकते हैं |

ये भी पढ़ो – Vivo T4 5g की शानदार बैटरी ,7300 mAh : Vivo T4 5G’s amazing battery

Realme Gt 7 प्रो प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट

यदि आप Realme Gt 7 को फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते हैं तो | यह बात जरुर पढ़ लें – इसकी कीमत 54,999 रुपए है | मैं आपको दो वेरिएंट मिलते हैं पहले वेरिएंट 12gb रैम का है और दूसरा वेरिएंट 16GB रैम का | अगर आप 16GB रैम वाला वेरिएंट लेते हैं तो इसकी कीमत ₹59,999 हो जाएगी | साथ ही इसके खतरनाक फीचर यह है कि यह पानी के अंदर भी फोटोस निकाल कर दे सकता है |


Realme Gt 7 pro specifications

  • 12 GB RAM | 256 GB ROM
  • 17.22 cm (6.78 inch) Display
  • 50MP Rear Camera
  • 5800 mAh Battery

पढ़ो इसे भी – POCO M6 Plus 5G आ गया है आपके बजट में : POCO M6 Plus 5G has arrived within your budget


Specifications

General

बॉक्स के अंदर‎Cell Phone, Eject tool, Warranty card, Quick start guide, Charger, USB cable.
Model NumberGT 7 Pro
Model NameGT 7 Pro
ColorGrey
Browse TypeSmartphones
SIM TypeDual Sim
Hybrid Sim SlotYes
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes

Display Features

Display Size17.22 cm (6.78 inch)
Resolution2780*1264$$Pixels

Os & Processor Features

Operating SystemAndroid Oxygen 14
Processor BrandSnapdragon
Processor CoreOcta Core
Primary Clock Speed2.6 GHz

Memory & Storage Features

Internal Storage256 GB
RAM12 GB

Camera Features

Primary Camera50MP Rear Camera
Dual Camera LensPrimary Camera

Connectivity Features

Network Type2G, 3G, 4G, 5G
Supported Networks4G LTE, GSM, WCDMA, 5G

Battery & Power Features

Battery Capacity5800 mAh

Warranty

Warranty Summary1 Year

Realme Gt 7 आपको क्यों लेना चाहिए

अगर आपको पैसे की चिंता नहीं हे और बहुत स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते हे तो ये आपके लेया सबसे सही फ़ोन हो सकता हे क्यों की इस फ़ोन के फीचर्स सच में बोहत अच्छे हैं | ये फ़ोन वो सभी फीचर्स देता हे जो एक महंगे फ़ोन में देना चाहिए यही सबसे बड़ी वजह से इस फ़ोन को लेने की | बैटरी भी तगड़ी हे जो की 5800 माह की हे जिससे आराम से पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हे |

#RealmeGt7 #realme

Realme Gt 7 की कीमत क्या है ?

Realme Gt 7 की कीमत 54,999 रुपए है |

Realme Gt 7 में कौन सा एंड्रायड आता है ?

Realme Gt 7 में एंड्रायड 15 आता है |

Vivo T4 5g की शानदार बैटरी ,7300 mAh : Vivo T4 5G’s amazing battery

Vivo T4 5G

इस वीवो के फ़ोन में सबसे बड़ी बैटरी जो 7300 mAH की हे आपको मिलती हे जो अपने आप में बोहोत बड़ी बात हे क्यों की आज कल फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी ही देखने मिलती हे और इस फ़ोन में आपको गजब की बैटरी मिलती हे | मैं आपको बता दू की अभी तक Vivo T4 5g फ़ोन मार्किट में सेल्ल होने नहीं आया हे पर ये 29 अप्रैल 2025 को लांच हो जायेगा जिसे आप डायरेक्ट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo T4 5g के फीचर्स

  • 8 GB RAM | 128 GB ROM
  • 17.2 cm (6.77 inch) Display
  • 50MP (OIS) + 2MP | 32MP Front Camera
  • 7300 mAh Battery
  • Snapdragon 7s Gen 3 5G Processor

फ़ोन में स्नैपड्रगन का ख़ास प्रोसेसर आता हे हे जो आपको गेमिंग करने में मदद करेगा और साथ ही आपके फ़ोन को जल्दी हीट होने नहीं देगा | इसमें curve डिस्प्ले मिल जाता हे |

इसे भी पढ़ें – POCO M6 Plus 5G आ गया है आपके बजट में : POCO M6 Plus 5G has arrived within your budget

Vivo T4 5g की कीमत और लांच डेट

वीवो का ये गजब बैटरी वाला फ़ोन 29 अप्रैल 2025 को आएगा जो आप फ्लिपकार्ट में जाकर खरीद सकते हो | इसका प्राइस 21,999 रुपया रहेगा | अभी आप इसको फ्लिपकार्ट में जाकर देख सकते हे और अगर आप को प्रीबुकिंग करना हे तो वीवो की वेबसाइट पे जाकर पता कर सकते हो |

#vivoT45G #vivophone

Vivo T4 5g की शानदार बैटरी बैकअप (battery backup)

आपके मन में बोहत देर से एक सवाल आरा होगा की ये फ़ोन बिना रुके कब तक चल सकते हे तो में आपको बता दू की ये फ़ोन बिना रुके 87 घंटे तक चल सकते हे अगर आप इसमें गेम खेलोगे तो ये 15 घंटे चलेगा | अगर वीडियो चलाओगे तो 35 घंटे तक बिना रुके चल सकता हे |

Vivo T4 5g खरीदने के लिए कब अवेलेबल होगा ?

Vivo T4 5g वह आप 29 अप्रैल को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं |

Vivo T4 5g में कितनी बैटरी आती है ?

Vivo T4 5g 7300 mAh की बैटरी आती है |

Vivo T4 5g की RAM कितनी है ?

Vivo T4 5g मैं आपको 8GB रैम मिलेगी |

Vivo T4 5g की कीमत क्या है ?

Vivo T4 5g की कीमत 21,999 है |

इसे भी पढ़ें – POCO M6 Plus 5G आ गया है आपके बजट में : POCO M6 Plus 5G has arrived within your budget

11+ प्रॉब्लम्स को HyperOS 2 में सही कर दिया गया है

POCO M6 Plus 5G आ गया है आपके बजट में : POCO M6 Plus 5G has arrived within your budget

POCO M6 Plus 5G

9,999 में मिल जाता है आपको POCO M6 Plus 5G जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है | इतने कम बजट में आपको मिल जाता है 108MP + 2MP का कैमरा और Realme का भरोसा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

POCO M6 Plus 5G के फीचर्स क्या है

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 17.25 cm (6.79 inch) Full HD+ Display
  • 108MP + 2MP | 13MP Front Camera
  • 5030 mAh Battery
  • Snapdragon 4 Gen2 AE Processor
Buy Now

POCO M6 Plus 5G की खास बातें

बात की जाए इसकी कीमत की तो 5G फोन के हिसाब से 10,000 की कीमत बहुत कम है | साथ ही 5000 mAh से ज्यादा बैटरी आती है| फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है| व्हाट्सएप से अनोखी बात इसका कैमरा तो कमल का है |

2 Colours – Graphite Black, Ice silver , Misty Levinder
EMI पर उपलब्ध -EMI ₹352/माह से शुरू

POCO M6 Plus 5G

POCO M6 Plus 5G कौन सा ब्रांड है

POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन POCO ब्रांड का है। पहले यह मोबाइल Xiaomi ब्रांड का हुआ करता था पर अब यह अलग रूप से कम कर रहा है | Poco के फोंस हमेशा ही कम कीमत में अच्छी फैसिलिटी देते हैं | हालांकि इसमें एक दिक्कत भी है कि यह सारे फोन धूप में बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं| इसमें आपको रिमोट कंट्रोल सेंसर भी मिलता है | किसकी कीमत

POCO M6 Plus 5G क्यों लेना चाहिए

  1. सबसे पहली बात तो इसकी कीमत , इतने कम कीमत में तो फोन देखने को भी नहीं आते जो 5G हो , परंतु यह फोन आपको वह मौका जरूर देगा | साथ ही बात करी जाए कैमरे की , आम तौर पर देखा जाता है तो 10,000 की कीमत मैं आपको सिर्फ 50 मेगापिक्सल कैमरा कंपनी वाले देते हैं , परंतु इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि अपने आप में ही खास बात है |
  2. दूसरी बात इसकी बैटरी 5030 mAh की है , अगर आपको POCO की फोंस पर भरोसा नहीं है तो एक बार यूट्यूब में कंगाल कर देख लीजिए कि पोको फोंस की बैटरी बहुत अच्छी काम करती है |
  3. इसकी डिजाइन की की तो मैं बात ही नहीं करता , यदि आपको अच्छी डिजाइन चाहिए तो यह फोन आपको जरूर लेना चाहिए | इसके तीन कलर तो अति मनमोहक है |
POCO M6 Plus 5G

POCO M6 Plus 5G आपकी बजट में कैसे ?

इसके 6GB रैम का वेरिएंट आपको 9,999 मिल जाएगा | साथ ही फीचर्स के मामले में यह सबसे आगे है | अगर आप इसको EMI पर भी लेते हैं तो आसानी से EMI भुगतान करके आप इस फोन को खरीद सकते हैं |

Buy Now

POCO M6 Plus 5G की कीमत कितनी है ?

POCO M6 Plus 5G 6GB रैम की कीमत 9,999 रुपए है |

POCO M6 Plus 5G कहां से खरीदें ?

POCO M6 Plus 5G को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं |

POCO M6 Plus 5G 8GB Ram की कीमत कितनी है

POCO M6 Plus 5G 8GB की कीमत ₹14,499 है |

11+ प्रॉब्लम्स को HyperOS 2 में सही कर दिया गया है

Untitled design 5 1

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम जिसका नाम HyperOS 2 हाल ही में महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है | जिसमें 11 से अधिक समस्याओं को ठीक किया गया है| यह अपडेट खास तौर पर Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra, Xiaomi 15 Pro और अन्य लोकप्रिय डिवाइसेज के लिए है| 4 अप्रैल 2025 को श्यओमी कंपनी ने देखा कि यूजर्स बहुत सी शिकायतें उनके APP श्यओमी कम्युनिटी पर कर रहे हैं | इसके बाद उन्होंने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक देखा और समस्या का समाधान किया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल में कोनसे प्रोब्लेम्स को हाइपरOS में सही किआ गया हे

  • स्वचालित स्क्रीन लॉक की समस्या ठीक: विशिष्ट परिस्थितियों में होने वाली ऑटोमैटिक स्क्रीन लॉक की समस्या को ठीक कर दिया गया है।
  • चार्जिंग इंडिकेटर की गलत जानकारी सुधारी: लंबे समय तक डिवाइस उपयोग करने पर चार्जिंग इंडिकेटर की गलत जानकारी को ठीक किया गया है।
  • Xiaomi 15 पर Leica वॉटरमार्क समस्या का समाधान: Xiaomi 15 (वर्जन 2.0.200.10) पर कुछ परिस्थितियों में Leica वॉटरमार्क को डिसेबल न कर पाने की समस्या को हल किया गया है।
  • Xiaomi 14 Ultra पर इमेज स्टाइल प्रीसेट्स की समस्या ठीक: Xiaomi 14 Ultra (वर्जन 2.0.200.5) पर इमेज स्टाइल प्रीसेट्स के गायब होने की समस्या को ठीक कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े – Motorola का पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इंडिया के अंदर

HyperOS 2 गैलरी

रीड करो – बॉबी देओल ने 3.49 करोड़ में ली सबसे तेज रेंज रोवर