Harsh Pokharna Net Worth in india: Harsh Pokharna जो OkCredit के को-फाउंडर और CEO हैं उनकी कंपनी ने 700 करोड़ से भी ज्यादा की फंडिंग रिसीव की है हालांकि उनकी नेटवर्क का पूरी तरह से अभी खुलासा नहीं हुआ है पर कुछ रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में उनकी कंपनी ने कुल 7.6 करोड़ की कमाई की थी पर उनकी कंपनी अब इससे कई ज्यादा काम आती है | 2025 में देखा जाए तो $84.9 , उनकी कंपनी इस फंडिंग को रिसीव करती है |
उनकी नेट वर्थ का अंदाजा उनकी सफलता, निवेश और जो शेयर होल्डिंग होती है उसे लगाया जा सकता है|
Harsh Pokharna ताजा खबर 2025
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव बताया | उन्होंने यह बताया कि कैसे उन्होंने Flipkart से अपनी नौकरी छोड़कर एक छोटा सा स्टार्टअप शुरू किया | उन्होंने इस सोच में नौकरी छोड़ी कि वह ज्यादा धन या ज्यादा पैसा बना लेंगे | पर वास्तव में देखा जाए तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना और कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा | उनका यह कहना था कि उन्होंने इसलिए फ्लिपकार्ट छोड़ क्योंकि में ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे |
जब उन्होंने 2017 में OkCredit की स्थापना की तब उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा था पर उनका यह अनुभव दर्शाता है कि सफलता पाने के लिए हमें उचित सूचना चाहिए और सही जगह दिमाग लगाना चाहिए और हमें सदैव धीरजता से काम करना चाहिए|
28 फरवरी 2025 की ताजा खबरों के अनुसार | हर्ष अभी OkCredit के सह-संस्थापक और CEO हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बताया कि उन्होंने कैसे फ्लिपकार्ट को छोड़कर नई शुरुआत की थी पर उन्हें काफी बार असफलताओं का सामना करना पड़ा पर वह हार नहीं माने |
और इसके अलावा एक खबर के मुताबिक हर्ष ने हाल ही में पूरे भारत में सोलो रोड ट्रिप की शुरुआत की थी वह मंदिरों में सोए और कई बार अनजाने के घरों में रहे और यह सारे अनुभव को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कैप्चर किया और अपनी पोस्टों पर दिखाए | उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है ना कोई स्कीम है |
Harsh Pokharna social media
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट की आईडी https://www.instagram.com/_harshpokharna/ यह है चाहे तो आप उनको वहां जाकर फॉलो कर सकते हैं | इंस्टाग्राम पर भी काफी टाइम एक्टिव रहते हैं और उन्होंने कई पोस्ट डाली है जैसे कि यह |
