IIT Baba : हम में से ऐसा कौन है जो ईट बाबा को नहीं जानता | कुंभ की शुरुआत में ही यह बहुत ज्यादा फेमस हो गए | इनका नाम अभय सिंह है | जब एक न्यूज रिपोर्टर्स ने इसे कुछ सवाल पूछे तो हमें पता चला कि इन्होंने aerospace engineering की पढ़ाई की हुई है वह भी IIT Bombay से | और उन्होंने अपना ध्यान भगवान की ओर लगा दिया | इनका कहना था कि उनके मां-बाप ने इनका साथ ना दिया जिसके कारण इन्होंने यह फैसला लिया और वह आध्यात्मिक गुरु बन गए |
IIT Baba Current News 2025
हाल ही में IIT baba की न्यूज़ काफी ट्रेंड पर चल रही है | खबर के मुताबिक एक माह 2025 को अभय सिंह को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया | उन्होंने न्यूज़ चैनल पर लाइव इंटरव्यू दिया | इसके बाद वहां पर विवाद शुरू हो गया | बाय नोएडा के एक निधि न्यूज़ चैनल पर गए थे और वहां डिबेट के दौरान उनके साथ मारपीट हो गई | बाबा ने यह आरोप लगाते हुए सेक्टर 126 पुलिस चौकी के बाहर कई प्रदर्शन भी किया और शिकायत दर्ज की जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली जब पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया |
यह न्यूज़ काफी वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर छाई हुई है | लोग #IITBABA यह हैशटैग उसे करके काफी ट्वीट कर रहे हैं | इसके पहले भी महाकुंभ में यह खूब वायरल हुए थे जब उन्होंने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर अपना जीवन आध्यात्मिक कामों में लगा दिया | हाल ही में उन्हें भविष्यवाणी भी की थी कि पाकिस्तान और भारत के मैच में उन्होंने पाकिस्तान को विजय बताया था परंतु ऐसा नहीं हुआ इसके बाद उन पर काफी Troll हुआ |
IIT Baba ने Instagram Live में मांगी मदद
यह बात ज्यादा लोगों को नहीं पता है पर यह ट्विटर पर बहुत ज्यादा ट्रेडिंग चल रही है | जिसमें एक यूजर ने उनकी कुछ फोटोस स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया है | जिसमें साफ दिख रहा है कि बाबा स्टूडियो में मदद की गुहार लगा रहे हैं | उन्होंने “Please Help Me” . ऐसा ट्वीट डाला है जिसके बाद न्यूज़ नेशन चैनल पर भी काफी लोग ट्रोल कर रहे हैं |


Tweet ट्वीट को भी आप ध्यान से पढ़ सकते हैं
Shame on news nation on harassing abhaya singh(IIT Baba)…strict action should be taken on these propaganda channels…They can do anything for TRP#YogiAdityanath #narendramodiji #UPPolice #NoidaAuthority #boycott #boycottnewsnation pic.twitter.com/7jKh2F9MDr
— Rahul (@RahulTr0n) February 28, 2025
Read This – Jaggi Vasudev Exposed : जानिए क्या है साधगुरु का सच इस न्यूज़ में