कब्बडी 2025 की सुरवात हो चुकी है | जैसा की सभी जानते है की पहली बार ऐसा हुआ की कब्बडी एशिया के बहार होरा है इससे इसका ग्लोबल रीच होना बताता है | जैसा की हम जानते है की पिछली बार का चैम्पियन भारत रह चूका है | इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 को ही हो चुकी है | दर्शको की भीड़ बढ़ने वाली है
पहला मैच भारत बनाम इटली का हुआ था जिसमे भारत ने सामने वाली टीम को निस्तेनाबूत करदिया | अपने शानदार खेल के साथ भारत ने सामने वाली टीम को 64-22 से हरा दिए और इस वर्ल्डकप की अछि शुरुवात की हे | यह टूर्नामेंट वॉल्वरहैम्प्टन, बर्मिंघम, कोवेंट्री और वॉल्सॉल में हो रहा है, जिसमें 10 पुरुष और 6 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आप इस मैच को लाइव Olympics.com में देख सकते हे | पर ये स्ट्रीमिंग सेमीफइनल से शुरू होगी | जबकि DD Sports पर पर आप इसका आनंद ले सकते हे |
और पढ़ने के लेया यहाँ पद सकते हे – Kabaddi World Cup 2025: Get all results, scores, points table and standings