मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट टाटा की नई लॉन्च होने वाली कार है जो की जुलाई 2025 तक लांच होने की संभावना है | यह एक SUV है | भारत में मारुति सुजुकी ब्रेजा काफी ज्यादा खरीदी जाने वाली कार बन चुकी है , इसी कारण कंपनी ने फैसला किया है कि इसमें और भी फीचर्स ऐड किए जाएंगे | अगर आप यह कार लेना चाहते हैं तो आपको जुलाई तक का इंतजार करना होगा |
Read moreमारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट 2025 की कीमत : Brezza facelift prize
सूत्रों के मुताबिक इस SUV की कीमत 8.50 लख रुपए से लेकर 15 लाख तक जा सकती है |
- एंट्री-लेवल वैरिएंट (LXi): 8.5-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- मिड-लेवल वैरिएंट (VXi/ZXi): 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- टॉप-एंड वैरिएंट (ZXi+): 13-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑन-रोड प्राइस: टैक्स, RTO, और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद, ऑन-रोड प्राइस मेट्रो सिटीज जैसे दिल्ली या मुंबई में 9.5 लाख से 16 लाख रुपये तक हो सकती है।

देखो – Bullet 350 cc price in India : भारत में 350cc बुलेट की कीमत ₹2,00,000 से अधिक है
मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट फीचर्स
- नई LED हेडलाइट्स और DRL सिग्नेचर
- अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और रिडिजाइन्ड बंपर्स
- नए ड्यूल-टोन 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
- ड्यूल-टोन पेंट स्कीम्स (7 मोनोटोन शेड्स: Sizzling Red, Brave Khakhi, Exuberant Blue, Magma Grey, Splendid Silver, Pearl Arctic White, Bluish Black; और 3 ड्यूल-टोन ऑप्शन्स)
