20 March 2025 से Netflix पर। आज की date, यानी 20 March 2025 को यह फिल्म officially streaming के लिए launch हो चुकी है। Netflix ने इसकी digital streaming rights acquire की हैं, और इसे multiple languages में रिलीज किया गया है, जिसमें Malayalam (original), Hindi, Telugu, Tamil और Kannada शामिल हैं। English subtitles का option भी available है, जो इसे pan-India audience के लिए accessible बनाता है।
Officer On Duty फिल्म की कहानी
ऑफिसर ऑन ड्यूटी 1 एंड थ्रिलर फिल्म है | इसकी डायरेक्टर का नाम Jithu Ashraf है | इस फिल्म को शाही कबीर ने लिखा है| फिल्म में Kunchacko Boban एक demoted police inspector के रोल में हैं, जो एक counterfeit jewellery racket की investigation करते हुए crime की एक खतरनाक web में फंस जाता है। इसमें कुछ टैलेंटेड एक्टर्स है जैसे की Priyamani, Jagadish और Vishak Nair पावरफुल बन चुकी है | box office पर भी decent performance दिया। अब ये Netflix पर stream होने के लिए तैयार है।
Release Date in Theatres: 20 February 2025
OTT Release Date: 20 March 2025
Platform: Netflix
OTT पर कैसे देखें?
इस फिल्म को देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं जिसमें आप बेसिक स्टैंडर्ड या प्रीमियम प्लान को भी कस कर सकते हैं| और दूसरे थर्ड पार्टी एप्स हैं जिसमें फिल्म उपलब्ध है | जैसे कि आप उसकी फिल्म पर क्लिक करते हैं तो आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है| अगर आपको देखने का एक्सपीरियंस बढ़ाना है तो आपको स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन चाहिए