pm kisan samman nidhi 2025 एक ऐसी किसान योजना है जो कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई है | यह सरकारी योजना 2019 में चालू हुई थी | और 2025 में इसे जारी रखने की संभावना हो सकती है | जिसमें किस को 2500 तक सरकार दे सकती है किसान भाइयों को |
pm kisan samman nidhi के बारे में जानिए
पीएम किसान सम्मन निधि एक ऐसी योजना है जिसमें उन किसानों की मदद की जाती है जो की बहुत छोटे लेवल पर है | यह योजना फरवरी 2019 में लागू हुई थी | इस योजना में किसान के खाते में कल ₹6000 सालाना डाले जाते थे, यह पैसे तीन किस्तों में आते हैं| सरकार का इस योजना का चलने का यह कारण था कि वह छोटे और मददगार किसने की मदद कर सकें |
2025 मैं सरकार में क्या-क्या बदलाव करेगी ?
2025 में सरकार ने यह तय किया है कि जो किस्त पहले साल में तीन बार आती थी जिसका टोटल पैसा ₹6000 होता था वह अब 6 से बढ़कर 8000 से लेकर 9000 के बीच रहेगा हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है | परंतु यह बात इंटरनेट पर काफी खोजी जा रही है| यदि आप भी किसान है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है |
pm kisan samman nidhi का फॉर्म कैसे भरें –
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो सबसे पहले आपको ” New Farmer Registeration ” इसमें क्लिक करना होगा –
- जब आप इसमें क्लिक कर देंगे तो आपको कॉर्नर में एक क्षेत्र मिलेगा जिसमें फार्मर्स कॉर्नर लिखा होगा
- वहां पर न्यू फॉर्म रजिस्ट्रेशन विकल्प आपको चुनना होगा |
- अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा
- आधार नंबर दर्ज करने के बाद आप कंटिन्यू में क्लिक कीजिए
- जब आप कंटिन्यू में क्लिक करेंगे तो आपके सामने राज्य और जिला का चयन करने का ऑप्शन आ जाएगा
- मैं मध्य प्रदेश से हूं इसलिए मैं मध्य प्रदेश चुगा आप किसी दूसरे जिले से हैं तो आप उसको भी चुन सकते हैं
- जैसे ही आप जिला चलेंगे आपको उप जिला और ब्लॉक और गांव चुनना होगा
- इसके बाद आपको किसान की जानकारी भरनी होगी जैसे कि किस का नाम , किसान के पिता का नाम, उनकी जन्मतिथि
- बैंक का खाता नंबर और आईएफएससी कोड भी आपको डालना होगा |
- इसको करने के बाद आपको इसकी ई केवाईसी करनी होगी
- जैसे ही आप सारी डिटेल्स भर देते हैं तो आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा
pm kisan samman nidhi मैं भरे गए फॉर्म की स्थिति कैसे जाने ?
- सबसे पहले आप गूगल पर जाएं और पीएम किसान वेबसाइट पर जाएँ: https://pmkisan.gov.in/
- जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो आपको “Beneficiary status” का ऑप्शन चुनना होगा
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड डालिए और उसे आने वाला ओट डालिए |
- इसके बाद अब अपना फोन नंबर डालिए और ” Get Data” पर क्लिक कर दीजिए
- इसके बाद आपकी आवेदन की स्थिति आपके सामने होगी |
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 📞 011-24300606, 155261 पर कॉल कर सकती हूं और इस रिलेटेड सारी संबंधी सूचनाओं उनको दे सकते हैं और वहां से आप अपना जवाब का सकते हैं |
pm kisan samman nidhi 2025 मैं सरकार किसान को कितने पैसे देने का सोच रही है ?
यदि आप भी एक किसान है तो सरकार की तरफ से आपके लिए खुशखबरी है | हालांकि यह खुशखबरी अभी जाहिर नहीं हुई है | परंतु रिपोर्टर्स के मुताबिक माना जाता है कि इस साल सरकार जो किसान पीएम योजना का फंड है उसे बढ़ाने वाली है जो कि पहले ₹6000 था अब उसको वह बढ़कर 8 या 9000 करने वाली है | जिसका लाभ सभी किसान का सकते हैं | जिसके लिए आप अभी अपनी ई केवाईसी करना ना भूलिए | और आप अपने खाते पर एनपीसीआई कर लीजिए |
Conclusion
यह योजना भारत सरकार द्वारा 2019 में लागू की गई थी और इससे सभी किसानों ने काफी लाभ उठाया है | इस योजना के तहत सभी किसानों के खाते में सालाना ₹6000 आते थे और अभी भी आते हैं | यह पेज तीन किस्तों में आते हैं जो की ₹2000 है | पर 2025 और 26 में सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि इस फंडिंग को बढ़ाया जाए और किस को मिलने वाली जो सुविधा है उसका पैसा भी बढ़ाया जाए जो की 8 से ₹9000 रहेगा इसके तहत हर एक किसान के खाते में सालाना ₹9000 प्राप्त होंगे जो की ढाई हजार रुपए करके आएंगे |