Fire At Medical college : जबलपुर शहर के नेता जी मेडिकल कॉलेज में लगी आग जानिए पूरी घटना

जबलपुर शहर के नेता जी मेडिकल कॉलेज में लगी आग जानिए पूरी घटना

आज सुबह 8 April 2025 को जबलपुर के Netaji Subhash Chandra Bose मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया – वहां सेमिनार हॉल में आग लग गयी! यह न्यूज़ सुनते ही सब लोग शॉकेड हो गए | कॉलेज जो एक बिजी और इम्पोर्टेन्ट जगह है वहां ऐसा इंसिडेंट होने से टेंशन बढ़ गयी है |

(Whatsapp ज्वाइन करो जिससे न्यूज़ पहले ही मिल जाये निचे व्हाट्सप्प लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन हो जाओ )


Screenshot 2

जानिए पूरी सच्चाई की कैसी मेडिकल कॉलेज में आग

आज 8 अप्रैल 2025 में नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में लगी आग | रिपोर्टर्स के मुताबिक AC में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग जिसे हड़कंप मच गया | बताया जा रहा है कि Hall की एक चालू थी अभी अचानक कुछ इलेक्ट्रिकल फॉल्ट हो गया जिससे AC में आग लग गई | कुछ पूछताछ के बाद ये पता चला हे की आग के लगते हे हड़कंप मच गया जिससे सेमीनार हॉल को काफी नुक्सान पंहुचा हे | कुछ फर्नीचर भी ख़राब भी हो गए हे | बताया जा रहा हे की ये आग साइकेट्रिक वार्ड में लगी हे | रिपोर्टर्स के मुताबिक साइकेट्रिक वार्ड में सेमीनार चल रहा था | वहां का सामान जलके रख हो गया |

बाद में फायर ब्रिगेड ने फैली हुई आग को अपने काबू में लिया | और बहुत ही कड़ी मशक्कत करने के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया |

आग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा ह

ये वीडियो @PTI_News पर अपलोड हुआ हे वीडियो में साफ़ दिख रहा हे किस प्रकार आग की लपटे उठ रही हे | पूरे हॉस्पिटल में धुआँ धुआँ दिखाई डेरा हे | वीडियो X पर ट्रेंड कर रहा हे | (The above post is embeded directly from the user’s social media)|

इसपर लोगो का क्या कहना हे जानिए

लोकल्स और स्टूडेंट्स का कहना है की कॉलेज की मेंटेनेंस पे ध्यान देना चाहिए था | एक स्टूडेंट ने बोलै “यह पहली बार नहीं है जब ऐसी चीज़ हुई है पहले भी छोटी इन्सिडेंट्स होते रहे हैं ” | सोशल मीडिया पे भी लोग यह सवाल उठा रहे हैं की सेफ्टी मेझस क्यों इतने काम क्यों थे?

जानिए कि आगे क्या इन्वेस्टिगेशन होगी

अथॉरिटीज अब इन्वेस्टीगेशन कर रही हैं | यह पता लगाया जायेगा की आग लगी कैसे और क्या नेग्लिजेंस थी | कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी कहा है की वह सेफ्टी को सीरियसली लेंगे और फ्यूचर में ऐसा न हो उसके लिए स्टेप्स उठाएंगे | पर अभी के लिए जबलपुर के लोगो का ध्यान इस हादसे पे है और सब चाहते हैं की ऐसा दोबारा न हो |

Screenshot 3 2

Read This – Samsung S25 Edge : इंडिया में इतने हजार रुपए में खरीद सकते हैं यह मोबाइल