वायरल रील बनाने वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव का केस : जानिए पूरी बात हिंदी में

आईपीएस अभिषेक पल्लव

आज कल सोशल मीडिया पे वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जब बात एक आईपीएस अफसर की हो तोह क्यूरोसिटी बढ़ जाती है| आईपीएस अभिषेक पल्लव जो अपने यूनिक स्टाइल और वायरल रील्स के लिए फेमस थे , अब एक कंट्रोवर्सिअल केस में फस गए है | यह न्यूज़ आपको इस केस की फुल स्टोरी उपदटेस और उसके पीछे का सच बताएगा | तोह चलिए देखते हैं इस वायरल रील वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव केस में!

कौन है अभिषेक पल्लव जानिए

आईपीएस अभिषेक पल्लव एक छत्तीसगढ़ कैडर के २०१३ बैच अफसर हैं | इनका नाम तब स्पॉटलाइट में आया जब इन्होने सोशल मीडिया पे अपने रील-मेकिंग स्किल्स दिखाए | क्रिमिनल्स से-कैमरा पर सवाल-जवाब फनी one-liners और रोड सेफ्टी messages के साथ वह एक तरह के “सोशल मीडिया कॉप” बन गए |लोग उन्हें “रील सिंघम” कहने लगे! लेकिन अब सीबीआई रेड और महादेव बेटिंग app स्कैम के allegations ने उनकी इमेज को एक नया ट्विस्ट दे दिया ह |

आईपीएस अभिषेक पल्लव

सीबीआई रेड: क्या हुआ वायरल आईपीएस के घर पे?

मार्च 26 2025 को सीबीआई ने अभिषेक पल्लव के भिलाई वाले घर पे रेड मारी | यह रेड महादेव बेटिंग App स्कैम से कनेक्टेड थी जो एक Multi-करोड़ ऑनलाइन गैंबलिंग रैकेट है. इस स्कैम में पहले ही बड़े-बड़े नाम जैसे एक्स-CM भूपेश बघेल का ज़िक्र आ चूका है. सीबीआई का यह एक्शन पल्लव के लिए एक शॉक था क्यूंकि वह अपने क्लीन इमेज और पब्लिक-फ्रेंडली एप्रोच के लिए जाने जाते थे. अब सवाल यह है की क्या सच में यह आईपीएस अफसर इस सकाम में involve था या यह सिर्फ एक misunderstanding है?

Instagram account – Abhishek Pallava (@abhishekpallava)

महादेव बेटिंग App scam: एक बड़ा एंगल

महादेव बैटिंग एपी गैरकानूनी ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफार्म है, जिसमें कई करोड़ रुपए का पैसा लगा हुआ है | इसमें कई नेता जो पॉलिटिक्स में शामिल है, पुलिस ऑफीसर्स, और ऐसे बहुत से बड़े लोगों के नाम आए हैं| CBI कोई शक है कि अभिषेक पल्लवी इसमें शामिल है हालांकि देखा जाए तो अभी कोई सबूत नहीं आया है | अगर सबूत आ जाता है और पल्लव गलत पाए जाते हैं तो उन पर एक्शन जरुर उठाएंगे| इससे उनकी इमेज पर काफी असर आएगा