कब होगा Android 16 रिलीज : Android 16 release date in 2025

Android 16 release date

अनेक रिसर्च करने के बाद हमें मालूम चला है कि गूगल ने Android 16 का स्टेबल वर्जन Q2 2025 3 जून 2025 को रिलीज हो सकता है | Google I/O 2025 में इसके लॉन्च की सबसे ज्यादा संभावना है। इसके बाद, साल के आखिर में (Q4 2025) एक माइनर अपडेट भी आएगा, जो बग फिक्सेस और छोटे इम्प्रूवमेंट्स लाएगा |

Latest Version of Android 2025 : अभी 2025 में कौन सा वर्जन एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट है जानिए

यदि अभी Latest Version of Android 2025 की बात की जाए तो Android 15 अभी का सबसे लेटेस्ट वर्जन है जो 2024 में सितंबर में रिलीज हुआ था हालांकि सबकी नज़रें अब Android 16 पर टिकी हुई है जो कुछ महीनो में रिलीज होने वाला है | इस बार गूगल ने अपनी स्ट्रेटजी पर थोड़ा बदलाव किया है क्योंकि आम तौर पर एंड्रॉयड के बड़े अपडेट अगस्त या सितंबर में आते हैं परंतु इस बार इसको जल्दी रिलीज किया जा रहा है | कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी कहती हैं कि Google I/O 2025, जो 20-21 मई को होगा, उसी दौरान Android 16 का स्टेबल वर्जन लॉन्च हो सकता है।

Android 14 की सोशल मीडिया पर क्या गतिविधियां है ?

X पर कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे हाई-एंड डिवाइसेज़, जिन्हें 7 साल के अपडेट्स का वादा किया गया था, अभी भी Android 15 पर सही से काम नहीं कर रहे हैं, जबकि Android 16 का बीटा वर्जन पहले ही रिलीज हो चुका है। ये दिखाता है कि अपडेट्स का रोलआउट हर मैन्युफैक्चरर के लिए एक चैलेंज है।

इस फ़ोन को भी देखो – शाओमी 15 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सेल का बड़ा कैमरा : Xiaomi 15 ultra outstanding features

Android Beta Program क्या होता है किन के लिए लागू होता है?

Google का Android Beta Program उन लोगों के लिए है जो लोग हर लेटेस्ट वर्जन को पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं | Android 16 के लिए बीटा प्रोग्राम जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। अभी तक चार बीटा वर्जन्स रिलीज हो चुके हैं, और लेटेस्ट Android 16 Beta 4 अप्रैल 2025 में आया है। लेकिन आप फाइनल अपडेट आने ही वाला है |

प्रोग्राम में Pixel डिवाइसेज़ (Pixel 6 और उसके बाद के मॉडल्स) के अलावा कई नॉन-Pixel डिवाइसेज़ भी शामिल हैं, जैसे OnePlus, Vivo, Xiaomi, और Oppo। अगर आपके पास इनमें से कोई डिवाइस है, तो आप बीटा वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।

ये गाड़ी परफेक्ट है – भारत में किआ कैरेंस की कीमत : kia carens price in india 2025

Android 16 की रिलीज डेट 2025

यदि आप भी एंड्रॉयड 16 की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार 3 जून तक चलेगा इसके बाद 3 जून को ही एंड्रॉयड 16 वर्जन रिलीज हो जाएगा | फिलहाल काफी लोग 16 का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं | लेकिन उसमें काफी सारे बक्स देखने को मिल सकते हैं |

Android 16 की रिलीज डेट क्या है

Android 16 की रिलीज डेट 3 जून है |

Android 16 कौन से फोन में पहले रिलीज होगा ?

Android 16 सबसे पहले गूगल पिक्सल में रिलीज होगा |