Jabalpur शहर समेत और भी शहरों में घरेलू सिलेंडर का रेट बढ़ा

Jabalpur lpg price increase

हाल ही में एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत ₹50 से बढ़ा दी है | न्यूज़ सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में सभी शहरों की घरेलू गैस महंगी हो जाएगी | यहां पर पांच सबसे बड़े शहर की बात की जा रही है जिसमें शामिल है भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन |

जानिए नई सिलेंडर का रेट कितना रहेगा

रिपोर्टर के अनुसार माना जाए तो भोपाल में 858, इंदौर में 881 रुपए, ग्वालियर में 936 रुपए, जबलपुर में 859 रुपए और उज्जैन में 912 रुपए सिलेंडर मिलेगा | बताया जा रहा है की सबसे महंगी गैस भिंड और मुरैना में मिलेगी|

पेट्रोलियम मंत्री जो की है हरदीप सिंह पुरी ने गैस सिलेंडर का रेट बढ़ाने संबंधित जानकारी दी है |

जानिए पहले कब सिलेंडर के रेट कम हुए थे

अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम रुपए 44.50 तक घटाएं किए थे |

बात की जाए कमर्शियल सिलेंडर की तो भोपाल में इसकी अभी कीमत 1,767 रुपए हो गई है | बात की जाए इंदौर की तो यहां पर लगभग 1,800 रुपए मिल रहा है | और बात की जाए जबलपुर की तो अभी जबलपुर में 1,979.50 रुपए है| अगर बात की जाए ग्वालियर की तो ग्वालियर में 1,992 है और उज्जैन में 1,934 रुपए कमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है|

जानिए कि क्यों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर के दाम बढ़ाएं

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों नई पहल बहुत ही काम लागत में सिलेंडर बेचने का तय किया था जब उन्होंने इतनी कम लागत में सिलेंडर बेचे तो उनको लगभग 41,000 करोड रुपए का नुकसान हुआ जिसके कारण उन्होंने फैसला किया कि अब सिलेंडर के रेट बढ़ाई जाएंगे जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके|

CM कमलनाथ पर ने इस पर अपने विचार दिए

उन्होंने ट्विटर (X) पर यह बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ₹50 की वृद्धि करके आम आदमी का बोझ बढ़ाया है | व्यंग्य कहते हैं कि आप भोपाल में सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपए हो जाएगी उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बहुत महंगाई है | और आप सिलेंडर भी महंगे हो गए हैं | उन्होंने बताया कि देश में पहले ही घरेलू सामान का बजट काफी बढ़ रहा है जिसमें शामिल है दाल, सब्जियां, खाद तेल , आटा और राशन और अब सिलेंडर भी महंगा हो गया|

उन्होंने कहा कि

अलग-अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है।

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर कमर्शियल रेट (19 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 1767.00 रुपये 1808.50 रुपये 1767.00 रुपये
मुरैना 1991.00 रुपये 1991.00 रुपये
मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर घरेलू रेट (14.2 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 858.50 रुपये 808.50 रुपये 858.50 रुपये
इंदौर 881.00 रुपये 831.00 रुपये 881.00 रुपये
जबलपुर 859.50 रुपये 809.50 रुपये 859.50 रुपये
मुरैना 937.00 रुपये 887.00 रुपये 937.00 रुपये

Sathya Shankar Net Worth: एक ऑटो ड्राइवर ने इस तरह कमाई इतनी संपत्ति