Samsung Galaxy M56 की नई कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 27,999 रुपए है | और इसकी कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए 30,999 रुपए है | इसके फीचर्स और उसके डिजाइन की बात की जाए तो M56 5G में 6.73-inch फुल HD+ sAMOLED+ डिस्प्ले है , जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | यह स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट है |
सैमसंग एक बहुत बड़ी कंपनी है जो आए दिन नए-नए फोंस लॉन्च करती रहती है , फोन के लॉन्च होते ही मार्केट में तबाही आ जाती है और उनके सभी फोंस अच्छे रेट में मार्केट में आते हैं | पहले जब हम सैमसंग के फोन लेते थे तो उनमें हैंग प्रोबलम देखने को मिलती थी , पर अब सब बदल गया है |

Galaxy M56 5G: इंडिया में कीमत
Samsung Galaxy M56 5G मोबाइल यूजर्स को दो वेरिएंट देता है –
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹27,999
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹30,999
इसको पढ़ें – Hasee Toh Phasee कैसी वायरल हो गई 11 साल पुरानी मूवी की क्लिप ? मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं
M56 5G आपको कम कीमत में कैसे मिलेगा
सैमसंग ने कुछ अनोखे ऑफर भी अनाउंस किए हैं जिसकी वजह से आपको कुछ हजार रुपए का डिस्काउंट मिल जाता है | अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड या उसके डेबिट कार्ड से पैसा भरते हैं तो आपको तुरंत 3000 का डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसके साथ ही कीमत ₹3,000 से घट जाएगी और 24,999 रुपए हो जाएगी | पर शर्त सिर्फ यह है कि आपको ऐसे सबसे पहले खरीदना होगा अगर आपने ज्यादा देर की तो यह ऑफर आपके हाथ से छूट जाएगा |

Samsung Galaxy M56 के फीचर्स
- पतली और स्टाइलिश डिजाइन
यह फोन काफी स्लिम है इसकी थिकनेस 7.2 mm है , इसका लॉक सैमसंग s25 जैसा है | इसका वजन 180 ग्राम है | इस फोन में आपको Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है | इसमें दो कलर हैं काला और हल्का हरा (light green) | - शानदार स्क्रीन डिस्प्ले
इस फोन में आपको 6.73-inch Full HD+ sAMOLED+ डिस्प्ले , इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट दिखाई पड़ता है | सैमसंग कंपनी का मानना है कि इसके डिस्प्ले में 33% ज्यादा ब्राइट है | - गजब की परफॉर्मेंस
सैमसंग के इस फोन में आपको Exynos 1480 chipset मिलता है | इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको आठ core दिए गए हैं | इसका मतलब कितने भी मल्टी टास्किंग कर लो पर फोन हैंग नहीं होगा | अगर बात की जाए इसकी रैम की तो इसमें 8GB LPDDR5X RAM है | यह फोन Android 15 पे है और यह One UI 7 पर चलता है | - सैमसंग की बाकी की फीचर्स
अगर इस फोन के बाकी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको तीन कैमरा सेटअप मिलते हैं साथ ही 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और HDR सपोर्ट करता है | इसमें आपको AI फीचर्स मिलते हैं जैसे की Object Eraser, Image Clips और अन्य फीचर्स | इसका बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, साथ ही उसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल भी दिए गए हैं |
इस फोन की बैटरी 5000 MaH की है | जिसके साथ ही है 45 W की स्पीड से जल्दी चार्ज हो सकता है | इस फोन में आप दो सिम डाल सकते हैं | साथ ही इसकी मेमोरी को भी बढ़ा सकते हैं | इस फोन में आपको C-type चार्जिंग कनेक्टिविटी मिलती है|
अगर हम बात करें इस फोन के नेटवर्क की तो यह फोन 5G है | यह आपको फास्ट इंटरनेट देता है | इसकी डिस्प्ले में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है |
Samsung Galaxy M56 मार्केट में कब आएगा और इसे कहां से खरीदें
अगर आप सैमसंग का यह वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आप 23 अप्रैल 2025 को इस अमेजॉन इंडिया से, या सैमसंग की वेबसाइट से , और किसी भी सैमसंग स्टोर से खरीद सकते हैं |

क्या आपको Samsung Galaxy M56 लेना चाहिए या नहीं
यदि आप सैमसंग कंपनी के पुराने फोन भी चला चुके हैं तो आपको इस फोन को जरूर लेना चाहिए | पर बात यह है कि यह फोन थोड़ा महंगा है अगर आपका बजट सही आता है तो आपको यह फोन जरूर खरीदना चाहिए | इस फोन में तरह-तरह के फीचर दिए गए हैं | अगर आपको S25 जैसी Feel चाहिए तो आप इस फोन को लेकर उसे सपने को भी पूरा कर सकते हैं | धन्यवाद आपकी रात मंगलमय है |
इसको जरूर पढ़े – Kesari chapter 2 mp3 song download कहां से करें, क्या है OTT रिलीज डेट