11,000 रुपए न मिलने पर ट्रक ड्राइवर ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया जानिए पूरी खबर

11,000 रुपए न मिलने पर ट्रक ड्राइवर ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया जानिए पूरी खबर

जबलपुर में एक ट्रक ड्राइवर 11000 रुपए न मिलने पर 125 सेट ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया | ट्रक ड्राइवर को सैलरी नहीं मिली तो नाराज होकर वह 125 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया और हंगामा करने लगा | घटना सुनने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए , ड्राइवर ने आधी रात तक मचाया हंगामा |


11,000 रुपए न मिलने पर ट्रक ड्राइवर ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया

हम आपको बता दें कि यह घटना जबलपुर की है जहां पर ट्रक ड्राइवर शुक्रवार शाम को 125 फीट ऊंचे हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया | उसने यह सब ₹11000 न मिलने पर किया|
ट्रक ड्राइवर का नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है जिनकी आयु 40 साल की थी | वह नगना गांव के रहने वाले थे | मौके पर ग्रामीणों से ऊपर चढ़ा देखा तब उन्होंने उसे नीचे उतरने की कोशिश की परंतु भी असफल रहे , इसके बाद उन्होंने माढ़ोताल थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी | इसके बाद नगर निगम की TTL मशीन वहां पर आई और बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे |

जब बिजली कंपनी के कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने हाई टेंशन लाइन की सप्लाई बंद करवा दी | इसके बाद ड्राइवर को काफी समझाया गया और टावर से नीचे उतार लिया गया | बताया जा रहा है कि सैलरी ना मिलने पर उसने ऐसा किया और उसका यह ड्रामा रात तक चला |


11,000 रुपए न मिलने पर ट्रक ड्राइवर ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया जानिए पूरी खबर
ट्रक ड्राइवर ऊंचे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया

ध्यान दो – Hasee Toh Phasee कैसी वायरल हो गई 11 साल पुरानी मूवी की क्लिप ? मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं

4 घंटे से ज्यादा टावर पर बैठा था ड्राइवर

लक्ष्मण की पूछने पर उसने बताया कि जिस जगह पर काम करता था, वहां उसके 11,000 रुपए मिलने बाकी थे | उसने बताया कि रकम न मिलने पर वह नाराज हो गया और टावर पर चढ़ गया , उसने जान देने की धमकी भी दी यह बात सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उसे टावर से नीचे उतरने के लिए समझने लगे |
जब लक्ष्मण टावर पर चढ़ा था तो उसकी सूचना उसकी पत्नी लक्ष्मी और उसके बेटा और बेटी मिली | इसके कई घंटे बाद तक लक्ष्मण का ड्रामा चलता रहा | रिपोर्टर के मुताबिक उसे टावर से रात 8:31 बजे नीचे उतर गया|

जिस हाई वोल्टेज पर लक्ष्मण चढ़ा था उसमें उसके घर की बिजली की तुलना 600 गुना अधिक करंट होता है , आमतौर पर देखा जाए तो हर घर में 220 बोल्ट बिजली होती है वही हाई टेंशन लाइन में 1,32,000 बोल्ट करंट होता है , अगर आप पढ़ाई में रुचि रखते हैं तो आपको पता होगा कि ऐसे वोल्टेज के 2 फीट दूर से ही करंट लग सकता है टावर को इंसुलेटर से सुरक्षित किया गया था जिससे युवक की जान बच सकी |

इसे भी पढ़े – Samsung Galaxy M56: नया कीमत और फीचर्स इंडिया में