Kannappa Movie OTT release Date : जानिए कब होगी यह मूवी रिलीज

Kannappa-Movie-OTT-release-Date

Kannappa Movie OTT release Date : इस मूवी को वर्ल्ड वाइड थिएटर में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा | इस मूवी को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जैसे तेलुगु , तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कनाडा, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज किया जाएगा | इस फिल्म का बजट करीब 300 से 350 करोड रुपए बताई जा रहा है |

माना जाता है कि इसकी परफॉर्मेंस थिएटर में काफी शानदार रहेगी | लोग इसकी OTT रिलीज डेट जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इसके OTT रिलीज डेट इसके 6 से 7 वीक बाद आएगी | इस मूवी की रिलीज होने के बाद आपको 7 से 8 वीक वेट करना होगा इसके OTT रिलीज के लिए

Kannappa Movie  OTT release Date
Akshay Kumar In Movie

Kannappa Movie का OTT प्लेटफार्म कौन सा होगा

इस मूवी की डिजिटल Rights को लेकर अभी कोई खबर नहीं आती है पर कुछ रिपोर्टर सजेस्ट करते हैं कि इसको Amazon Prime Video पर सरिता किया जाएगा | माना जाता है यह इसके लिए सबसे सही प्लेटफॉर्म रहेगा | इसका कारण यह है कि सभी बड़ी फिल्म में जैसे साउथ इंडियन फिल्म को सही प्रकार से अमेजॉन ही पोस्ट करता है |

Netflix और Disney+ Hotstar का भी नाम इसमें शामिल है | देखा जाए तो इसकी अभी कंफर्म पुष्टि नहीं हुई है | जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे |

“Kannappa” की कहानी क्या रहेगी

इस मूवी की स्टोरी में एक atheist hunter Kannappa के transformation की है, जो Lord Shiva का सबसे बड़ा devotee बन जाता है। Climax में वह अपनी भक्ति में अपनी आँखें तक sacrifice कर देता है। फिल्म को Mukesh Kumar Singh ने direct किया है और Vishnu Manchu टाइटल रोल में हैं। इसमें Mohanlal, Prabhas, Akshay Kumar (उनका Telugu debut) और Kajal Aggarwal जैसे stars cameo roles में नजर आएंगे।

Supporting cast में Mohan Babu, R. Sarathkumar, Preity Mukhundhan और Madhoo शामिल हैं। Music Stephen Devassy का है, जो फिल्म को और grand बनाता है।