Twitter Down : आज सुबह X (पूर्व में ट्विटर) मैं कुछ टेक्निकल खराबी या आ गई थी | आज सुबह से ही यूजर्स को X उसे करने में बहुत कठिनाई हुई | जिसका कारण टेक्निकल इशू है | यह समस्या सुबह 6:00 से शुरू हुई है और अभी तक इसका कोई समाधान नहीं आया | हालांकि अभी भी कुछ-कुछ Glich देखने को मिल रहा है पर इसका पूरा समाधान हो गया है
Twitter Down पर विशेषज्ञों का क्या कहना है
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नेटवर्क या सरवर की त्रुटि हो सकती है | मुझे शक्तियों ने बताया कि यूजर्स को मोबाइल एप और वेब पर भी यही समस्या देखने को मिल रही है | हालांकि कुछ रिपोर्टर्स ने यह भी बताया कि अभी समस्या हल हो चुकी है परंतु कुछ ग्लिच अभी बाकी है उनका कहना है की इंग्लिश को ठीक किया जा रहा है और कुछ ही घंटे में X अपने पहले जैसा चलने लगेगा |
Twitter Latest News 2025
जैसा कि सभी जानते हैं कि जब बड़े प्लेटफार्म सोशल मीडिया वाले जैसे कि ट्विटर इंस्टाग्राम या किसी भी ऐसे ऐप में समस्या आती है तो बहुत नुकसान हो जाता है | हालांकि यह भी सब जानते हैं कि इसकी समस्या का निराकरण जल्दी ही हो जाता है पर इसे यूजर पर गहरा प्रभाव पड़ता है | आज सुबह से ही ट्विटर का सर्वर बहुत दिक्कत कर रहा था और इससे काफी यूजर्स को समस्याएं देखने को मिली है |
Conclusion
X (पूर्व में ट्विटर) की समस्याएं पूरी तरह से हल हो गई है | परंतु सुबह इसमें बहुत समस्याएं देखने को मिली थी सुबह 6:00 से यह समस्याएं शुरू हुई थी और शाम तक आते-आते इसका समाधान भी हो गया |
- Dan Da Dan Season 2: इंडिया में धूम, रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स!
- Yami Shibai Season 15: अब हिंदी में भी देखिए जापानी हॉरर कहानियों की डरावनी दुनिया
- Re:Zero सीरीज़ के वो 7 राज़ जो फैंस सबसे ज़्यादा सर्च कर रहे हैं – Season 4 से पहले जान लें सब कुछ!
- Attack on Titan का हिंदी डब बन गया सुपरहिट, Fans बोले – “Official से भी बेहतर!”
- 🇯🇵 Naruto Shippuden की वापसी ने मचाया धमाल, 2025 में फिर देखने को मिल सकती हैं पुरानी फिल्में!