Twitter Down : आज सुबह X (पूर्व में ट्विटर) मैं कुछ टेक्निकल खराबी या आ गई थी | आज सुबह से ही यूजर्स को X उसे करने में बहुत कठिनाई हुई | जिसका कारण टेक्निकल इशू है | यह समस्या सुबह 6:00 से शुरू हुई है और अभी तक इसका कोई समाधान नहीं आया | हालांकि अभी भी कुछ-कुछ Glich देखने को मिल रहा है पर इसका पूरा समाधान हो गया है
Twitter Down पर विशेषज्ञों का क्या कहना है
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नेटवर्क या सरवर की त्रुटि हो सकती है | मुझे शक्तियों ने बताया कि यूजर्स को मोबाइल एप और वेब पर भी यही समस्या देखने को मिल रही है | हालांकि कुछ रिपोर्टर्स ने यह भी बताया कि अभी समस्या हल हो चुकी है परंतु कुछ ग्लिच अभी बाकी है उनका कहना है की इंग्लिश को ठीक किया जा रहा है और कुछ ही घंटे में X अपने पहले जैसा चलने लगेगा |
Twitter Latest News 2025
जैसा कि सभी जानते हैं कि जब बड़े प्लेटफार्म सोशल मीडिया वाले जैसे कि ट्विटर इंस्टाग्राम या किसी भी ऐसे ऐप में समस्या आती है तो बहुत नुकसान हो जाता है | हालांकि यह भी सब जानते हैं कि इसकी समस्या का निराकरण जल्दी ही हो जाता है पर इसे यूजर पर गहरा प्रभाव पड़ता है | आज सुबह से ही ट्विटर का सर्वर बहुत दिक्कत कर रहा था और इससे काफी यूजर्स को समस्याएं देखने को मिली है |
Conclusion
X (पूर्व में ट्विटर) की समस्याएं पूरी तरह से हल हो गई है | परंतु सुबह इसमें बहुत समस्याएं देखने को मिली थी सुबह 6:00 से यह समस्याएं शुरू हुई थी और शाम तक आते-आते इसका समाधान भी हो गया |
- Kannappa Movie OTT release Date : जानिए कब होगी यह मूवी रिलीज
- L2 Empuraan OTT Release Date: जानिए कि कब आएगी यह सुपरहिट मूवी
- आलिया भट्ट ने Birthday से पहले Media के साथ काटा Cake, Ranbir Kapoor ने Kiss कर जीता दिल
- Oppo F29 Price in India: लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानिए ताजा खबरें
- Roshni Nadar Malhotra Net Worth:भारत की सबसे अमीर महिला की संपत्ति जान के होगी हैरानी