CRPF की वर्दी पहनकर करता था ठगी , देश के जवानों को बनाता था निशाना

हाल ही में जबलपुर GRP पुलिस ने गिरफ्तार किया है एक ठग को जो CRPF की वर्दी पहनकर लोगों को बनाता था अपना चारा जिसमें मुख्य रूप से देश के जवान और आर्मी वाले थे | यह ठग बड़ी ही चतुराई से जवानों से मिलजुल जाता था और उनसे दोस्ती कर लेता था, फोन रिचार्ज करने के बहाने ओटीपी देख लिया करता था| और बाद में फोन लेकर रफू चक्कर हो जाता था|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानिए कैसे अंजाम देता था अपनी ठगी को

अभी हाल फिलहाल में ऐसी ठग की खबर आ रही है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाओगे | यह ठग CRPF की वर्दी में हमेशा रहता था | जांच पड़ताल करने के बाद यह सूचना मिली है कि यह ठग , जिसका नाम अरविंद तिवारी है | यह ठग ट्रेन में चढ़कर जवानों के बगल में बैठ जाता था | फिर उनसे दोस्ती करके मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का पिन देख लेता था| इसके बाद यह कुछ ऐसा बहाना बनाता था जिससे जवान इसको अपना फोन दे दें फोन के मिलते ही है रफू चक्कर हो जाता था |

CRPF की वर्दी पहनकर करता था ठगी

जानिए आरोपी के बारे में पूरी जानकारी

आरोपी का नाम अरविंद तिवारी और विराट जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है | सूत्रों से पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश में बलिया का रहने वाला था| उसने नेवी, आईटीबीपी और सेना के 6 से ज्यादा जवानों के लाखों रुपए की ठगी की है |

पूरा मामला यह है कि 6 जून को नेवी के एक जवान ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत जीआरपी से की थी | इसके बाद जब पुलिस ने खोए हुए मोबाइल की लोकेशन ढूंढी तो वह उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित एक गांव की थी | जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी पहले ही फरार हो चुका था , इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 8 अप्रैल को धार दबोचा | इसके बाद आरोपी को 9 अप्रैल को जबलपुर ले जाया गया |

जानिए कैसे 9 जून को नेवी के सैनिक को ठग लिया

सूत्रों के मुताबिक आरोपी 6 जून 2024 को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा | और चढ़ते ही वह नेवी के जवान साई कुमार के पास बैठ गया | इसके बाद आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ (CRPF) बताकर नेवी की ऑफिसर से दोस्ती कर ली | साइन कुमार ने नेवी ऑफिसर से कहा कि उसके मोबाइल का बैलेंस खत्म हो गया है | उसने बोला कि ” क्या आप साइ 250 रुपए कैश लेकर मेरे मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं ? ” इसके बाद नेवी के जवान ने उसे कैश ले लिया और उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया |

जब नेवी ऑफिसर फोन पर Pin टाइप कर रहा था तब | अरविंद ठग ने उसे देख लिया | इसके कुछ देर बाद अरविंद ने रिक्वेस्ट करते हुए साइ से एक कॉल करने के लिए अपना मोबाइल मांगा | जैसे ही कुछ देर बाद नेवी जवान की नजर उस पर से हटी तो आरोपी मोबाइल लेकर ट्रेन से उतर गया |

WhatsApp Image 2025 04 10 at 15.16.59 aeef9589

जानी अरविंद ने कितने रुपए की ठगी की

अरविंद अच्छी इंग्लिश बोलना था जिससे उसे पर कभी कोई शक नहीं करता था | वहीं दूसरी और वह सीआरपीएफ की वर्दी पहना था जिससे उसे पर शक की गुंजाइश बिल्कुल खत्म हो जाती थी | इसके बाद उसने एक व्यक्ति के मोबाइल में 20,000 ट्रांसफर किया उसने बताया उसका कार्ड घर पर छूट गया है इसके बाद उसने कैश के बदले ₹20000 ट्रांसफर कर दिए |

पुलिस की पूछताछ के बाद यह पता चला कि उसने 4 अक्टूबर को एक आर्मी जवान अजीत सिंह के साथ भी इसी तरह का ठग किया था जिसके बाद उसने 50000 रुपए का ठगी की थी | ऐसा ही उसने आईटीबीपी के जवान श्री राम मालाकार से 97 हजार की ठगी की थी |

आरोपी ने बताया कि उसने यह सब ठगी गूगल से सीखी थी |

मेरा नाम नितिन रजक है, और मैं वर्तमान में द्वितीय वर्ष का छात्र हूँ। मैंने 2025 में एक न्यूज़ ब्लॉग 7TrendyNewz की शुरुआत की, जो मनोरंजन, तकनीक, सरकारी नौकरी 2025, ऑटोमोबाइल, वायरल खबरें से जुड़ी खबरें कवर करता है। मैं एक ग्राफिक डिजाइनर भी हूँ। मुझे सभी का सहयोग चाहिए।

Leave a Comment

WhatsApp Facebook Twitter