मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है दिल दहला देने वाला मामला जिसमे पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने एक वीडियो बनाया और लापता हो गया | वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में युवक कह रहा है कि “मेरी पत्नी मुझे बेवजह झगड़ती रहती है , झूठे केस में फ़साने की धमकी देती है , मैं परेशान हो चुका हूं इसलिए मैं सबसे दूर जा रहा हूं | ससुर जी अपनी बेटी का इलाज करवा लेना” |
“मुझे ढूंढना मत मैं मरा हुआ ही मिलूंगा “ युवक ने बनाया वीडियो और हो गया लापता
जानिए पूरी घटना के बारे में
वीडियो मध्य प्रदेश की जबलपुर की बताई जा रही है जिसमें युवक काफी दुख में लग रहा है और देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक रो भी रहा है | वीडियो में युवक का रहा है कि उसकी पत्नी उसको बहुत परेशान करती है और छोटी-छोटी चीजों पर उसे लड़ती झगड़ती रहती है | इसके बाद जब युवक भी थोड़ा बहुत जवाब देता है तो वह उसे पुलिस केस में फसाने की धमकी देती है | इन सभी कारन से तंग आकर युवक घर छोड़ चुका है और अपने घर वालों से यह विनती करता है कि वह उसे ना ढूंढे |
युवक आगे अपने घर वालों से माफी मांगते हुए कहता है कि ” मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना मैं मरा हुआ ही मिलूंगा “ वीडियो सामने आने के बाद परिवार ने युवक को खोजने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला युवक की पत्नी भी लापता है और उसका भी मोबाइल बंद आ रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित आनंद दुबे की 4 साल पहले शादी हुई थी कुछ दिन तक सब कुछ ठीक था लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे इसके बाद वह तनाव में रहने लगा था |
युवक ने क्या कहा ?
घरेलू घरेलु हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं होती , लड़के भी होते हैं -मेरी वाइफ छोटी-छोटी सी बातों पर लड़ाई करती रहती है | कितना भी समझा लो कुछ भी कर लो नहीं मानती है और अगर मैं कुछ बोल देता हूं तो वीडियो बनाती है और कहती है कि मैं तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी तुम्हारी जान ले लूंगी | मेरे ऊपर हाथ उठाती है |
पुलिस ने इसके बाद क्या किया
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पति पत्नी दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है
Full वीडियो नीचे देख सकते हैं
