CRPF की वर्दी पहनकर करता था ठगी , देश के जवानों को बनाता था निशाना

CRPF की वर्दी पहनकर करता था ठगी

हाल ही में जबलपुर GRP पुलिस ने गिरफ्तार किया है एक ठग को जो CRPF की वर्दी पहनकर लोगों को बनाता था अपना चारा जिसमें मुख्य रूप से देश के जवान और आर्मी वाले थे | यह ठग बड़ी ही चतुराई से जवानों से मिलजुल जाता था और उनसे दोस्ती कर लेता था, फोन रिचार्ज करने के बहाने ओटीपी देख लिया करता था| और बाद में फोन लेकर रफू चक्कर हो जाता था|


जानिए कैसे अंजाम देता था अपनी ठगी को

अभी हाल फिलहाल में ऐसी ठग की खबर आ रही है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाओगे | यह ठग CRPF की वर्दी में हमेशा रहता था | जांच पड़ताल करने के बाद यह सूचना मिली है कि यह ठग , जिसका नाम अरविंद तिवारी है | यह ठग ट्रेन में चढ़कर जवानों के बगल में बैठ जाता था | फिर उनसे दोस्ती करके मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का पिन देख लेता था| इसके बाद यह कुछ ऐसा बहाना बनाता था जिससे जवान इसको अपना फोन दे दें फोन के मिलते ही है रफू चक्कर हो जाता था |

CRPF की वर्दी पहनकर करता था ठगी

जानिए आरोपी के बारे में पूरी जानकारी

आरोपी का नाम अरविंद तिवारी और विराट जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है | सूत्रों से पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश में बलिया का रहने वाला था| उसने नेवी, आईटीबीपी और सेना के 6 से ज्यादा जवानों के लाखों रुपए की ठगी की है |

पूरा मामला यह है कि 6 जून को नेवी के एक जवान ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत जीआरपी से की थी | इसके बाद जब पुलिस ने खोए हुए मोबाइल की लोकेशन ढूंढी तो वह उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित एक गांव की थी | जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी पहले ही फरार हो चुका था , इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 8 अप्रैल को धार दबोचा | इसके बाद आरोपी को 9 अप्रैल को जबलपुर ले जाया गया |

जानिए कैसे 9 जून को नेवी के सैनिक को ठग लिया

सूत्रों के मुताबिक आरोपी 6 जून 2024 को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा | और चढ़ते ही वह नेवी के जवान साई कुमार के पास बैठ गया | इसके बाद आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ (CRPF) बताकर नेवी की ऑफिसर से दोस्ती कर ली | साइन कुमार ने नेवी ऑफिसर से कहा कि उसके मोबाइल का बैलेंस खत्म हो गया है | उसने बोला कि ” क्या आप साइ 250 रुपए कैश लेकर मेरे मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं ? ” इसके बाद नेवी के जवान ने उसे कैश ले लिया और उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया |

जब नेवी ऑफिसर फोन पर Pin टाइप कर रहा था तब | अरविंद ठग ने उसे देख लिया | इसके कुछ देर बाद अरविंद ने रिक्वेस्ट करते हुए साइ से एक कॉल करने के लिए अपना मोबाइल मांगा | जैसे ही कुछ देर बाद नेवी जवान की नजर उस पर से हटी तो आरोपी मोबाइल लेकर ट्रेन से उतर गया |

WhatsApp Image 2025 04 10 at 15.16.59 aeef9589

जानी अरविंद ने कितने रुपए की ठगी की

अरविंद अच्छी इंग्लिश बोलना था जिससे उसे पर कभी कोई शक नहीं करता था | वहीं दूसरी और वह सीआरपीएफ की वर्दी पहना था जिससे उसे पर शक की गुंजाइश बिल्कुल खत्म हो जाती थी | इसके बाद उसने एक व्यक्ति के मोबाइल में 20,000 ट्रांसफर किया उसने बताया उसका कार्ड घर पर छूट गया है इसके बाद उसने कैश के बदले ₹20000 ट्रांसफर कर दिए |

पुलिस की पूछताछ के बाद यह पता चला कि उसने 4 अक्टूबर को एक आर्मी जवान अजीत सिंह के साथ भी इसी तरह का ठग किया था जिसके बाद उसने 50000 रुपए का ठगी की थी | ऐसा ही उसने आईटीबीपी के जवान श्री राम मालाकार से 97 हजार की ठगी की थी |

आरोपी ने बताया कि उसने यह सब ठगी गूगल से सीखी थी |

जबलपुर लेटेस्ट न्यूज़ – पिता की मृत शरीर को 33 दिन बाद बेटे ने निकलवाया जमीन से

पिता की मृत शरीर को 33 दिन बाद बेटे ने निकलवाया जमीन से

जबलपुर में अक्सर अनेक घटनाएं घटित होती रहती हैं पर यह घटना थोड़ी चौका देने वाली है – खबर यह है कि एक युवक ने 33 दिन बाद अपने पिता का मृत शरीर कब्र से बाहर निकलवाया , उसे आशंका है कि उसके पिता की मृत्यु हार्ट अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है | जिसके तहत उसने अपने पिता के मृत शरीर को कब्र से खोदकर कर बाहर निकाला |

WhatsApp Image 2025 04 09 at 7.28.11 PM 1
क्यों निकाला बेटे ने पिता के शव को

जानिए पूरी घटना क्यों निकाला बेटे ने पिता के शव को

बताया जा रहा है कि मामला कुंदन के मेहगांव पौड़ी का है | 6 मार्च को यहां रहने वाले भूरा सिंह जिनकी उम्र 55 वर्ष थी उनकी मौत हो गई थी , मौत के बाद उनके शव को परिवार और ग्रामीणों ने दफना दिया था | इसी दिन भूरा सिंह अपने छोटे भाई भाग राम सिंह जिनकी उम्र 51 वर्ष है उनके साथ घर के बाहर बड़ी लगाने के विषय में जमकर विवाद हुआ था | दोनों का विवाद रोकने के लिए उनके बड़े भाई तेज सिंह ने दोनों को अलग करवाया |

कुछ ही देर बाद फिर भूरा सिंह और भाग राम सिंह का विवाद होने लगा इसके थोड़ी देर बाद ही बाहर भूरा सिंह जमीन पर पड़ा हुआ मिला | बड़े भाई तेज सिंह ने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी लेकिन जब तक भूरा सिंह की मौत हो चुकी थी |

क्या कारण हो सकता है कि बेटे ने मृत शरीर को बाहर निकाला

सबसे ठोस वजह यही है कि बेटे को पता भी नहीं था और घर वालों ने और गांव वालों ने शव को दफना दिया था | तेज सिंह ने बेटे को बताया कि दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था , विवाद का कारण बाड़ी थी | भाग राम सिंह जमीन पर अपना हक बताता था जबकि भूरा सिंह इस जमीन पर मकान बनवाना चाहता था | किसी को लेकर दोनों भाइयों में जमकर विवाद हुआ | बेटे को यह सूचना दी गई कि उसकी पत्नी की मौजूदगी में शव को जमीन में दफना दिया गया था |

इन सब घटना के बाद भूरा सिंह के बेटे मनोज सिंह को पिता की मौत की जानकारी दी गई , 10 दिन बाद गुजरात से वापस कुंडम लॉटरी मनोज सिंह ने गांव वालों से पूछताछ की तो उनको पता चला की घटना वाले दिन भाइयों के बीच बहस बाजी हुई थी | मनोज सिंह को आशंका थी कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि उसके चाचा ने ( राम सिंह ) के मारने पर हुई है |

WhatsApp Image 2025 04 09 at 7.28.12 PM
पुलिस ने एसडीएम से जमीन में दफन गए सबको बाहर निकलवाने की अनुमति मांगी थी

बेटे को आशंका क्यों हुई कि उनके पिता की मौत हार्ट अटैक नहीं है

बेटे का कहना था कि उनके पिता कभी बीमार नहीं रहे हैं इसलिए उन्हें कभी हार्ट अटैक नहीं आ सकता | 8 अप्रैल को मनोज सिंह ने अपने नजदीकी थाने (कुंडम) जाकर शिकायत दर्ज कराई | उन्होंने लिखित में शिकायत कराई जिसमें लिखा था कि वह अपने चाचा को इसका दोषी मानते हैं | मनोज सिंह का कहना था कि उसके पापा कभी बीमार नहीं पड़े हैं | उनका कहना था कि उनके पिता को ऐसेअचानक हार्ट अटैक नहीं आ सकता , उनकी हत्या की गई है | शिकायत के बाद पुलिस ने एसडीएम से जमीन में दफन गए सबको बाहर निकलवाने की अनुमति मांगी थी |

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरे हुए शव का का पोस्टमार्टम हो रहा है | कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव का इस पर कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि भूरा सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर उनकी हत्या की गई है |

read this – जानिये आजके RBI Repo Rate के बारे में पूरी खबर हिंदी में

असाइनमेंट के बहाने लिया छात्रा का नंबर , भेजने लगा अश्लील मैसेज , प्रोफेसर पर FIR दर्ज – खमरिया

प्रोफेसर पर FIR दर्ज - खमरिया

जबलपुर के खमरिया से नया मामला निकाल के सामने आ रहा है जहां पर छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ किया खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज | बताया जा रहा है कि प्रोफेसर असाइनमेंट के बहाने छात्रा को करता था अश्लील मैसेज | रिपोर्टर्स के मुताबिक प्रोफेसर ने असाइनमेंट के बहाने छात्र का नंबर लिया था | इसके बाद वह हर रोज उसे परेशान करने लगा |

छात्रा ने आगे क्या कहा जानिए पूरी घटना

छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था | उसने असाइनमेंट के बहाने नंबर लिया था जिसके बाद वह मोबाइल पर असलील मैसेज भेज रहा था | छात्रा के मुताबिक उसने परेशान होकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को उसकी जानकारी दी | जानकारी मिलते ही मंगलवार दोपहर को कार्यकर्ताओं ने OFK कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन किया | इसके बाद सभी कार्यकर्ता छात्रा के साथ खमरिया थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

प्रोफेसर का अब पता नहीं चल रहा है

आरोपी प्रोफेसर का नाम अब्दुल करीम खान है | थाने में शिकायत के बाद से ही वह गायब था , इसके बाद देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया | उससे पूछताछ की जा रही है | प्रोफेसर पर यह भी आरोप है कि उसने 6 छात्राओं के साथ इसी तरह की हरकत करने की कोशिश की है | बताया जा रहा है कि वह 6 महीने से लगातार छात्राओं को परेशान कर रहा था |

कॉलेज में शिकायत की बात भी कोई कार्यवाही नहीं

छात्रा का यह कहना है कि प्रोफेसर अब्दुल करीम खान जिसकी उम्र 63 वर्ष है , उसने असाइनमेंट मांगे थे | इसी दौरान असाइनमेंट के बहाने उसने छात्रा का नंबर ले लिया | इसके बाद से प्रोफेसर ने लगातार अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया | छात्रा का कहना है कि उसने कुछ दिन तक तो इसे इग्नोर किया पर बाद में वह ज्यादा परेशान हो गई और उसने कॉलेज में शिकायत की लेकिन, वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई | इस दौरान भी प्रोफेसर प्रतिदिन उसे मैसेज भेजता रहा |

अब्दुल करीम खान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एमबीवीपी इस पर पर क्या राय है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत अध्यक्ष आंचल मिश्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए यह बताया कि उन्होंने 6 छात्राओं के साथ इसी तरह की हरकत की है | वह 6 महीना से इसी तरह छात्राओं को लगातार परेशान कर रहा था |

एमबीवीपी ने इस पर यह मांग की है कि प्रोफेसर को जल्द से जल्द कॉलेज से निकाल दिया जाए | प्रोफेसर काफी समय से कॉलेज में पदस्थ है | ऐसे में इस पूरी घटना पर गहराई से जांच होना चाहिए और इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए |

read this- जानिये आजके RBI Repo Rate के बारे में पूरी खबर हिंदी में

जानिये आजके RBI Repo Rate के बारे में पूरी खबर हिंदी में

RBI Repo Rate

आज 9 April 2025 है और सबकी नज़र रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के लेटेस्ट अनाउंसमेंट पर हे | RBI ने Repo Rate को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है जो एक साधारण आदमी से से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक सबके लिए मायने रखता है |

आखिर होता क्या है RBI Repo Rate ?

पहले यह समझ लो की रेपो रेट होता क्या है | सीधा सा जबाब हे – यह वह इंटरेस्ट रेट है जिसपे RBI कमर्शियल बैंक्स को पैसा उधार देता है | जब बैंक्स के पास पैसो की कमी होती है वह RBI से लोन लेते हैं और उसके बदले में थोड़ी सी सिक्योरिटीज (जैसे गवर्नमेंट बांड्स) देते हैं |यह रेट बढ़ता या घटता है तो इकॉनमी पे डायरेक्ट असर पड़ता है – लोन्स सस्ते या मेहेंगे हो सकते हैं और इन्फ्लेशन भी उप-डाउन करता है |

आज तक February 2025 में RBI ने रेपो रेट को 6.25% पे लाया था जब उन्होंने 25 बेसिस पॉइंट्स की कट की थी |

RBI Repo rate : जानिए आज का अपडेट

आज सुबह 10 बजे RBI गवर्नर Sanjay Malhotra ने मोनेटरी पालिसी समिति (MPC) की मीटिंग के बाद घोसना किया की रेपो Rate में एक और कट हुआ है! अब रेपो रेट 6% हो गया है , मतलब 25 बेसिस पॉइंट्स की और कमी | यह पहला रेट कट है फेब्रुअरी के बाद और इससे इकॉनमी को थोड़ी सी रफ़्तार मिलने की उम्मीद है |

अब आगे क्या अपडेट –

तोह यह था आज का RBI रेपो रेट – 6% पे आ गया है और थोड़ी सी उम्मीद जगी है | लोन्स सस्ते होने का चांस है , लेकिन बैंक्स कितनी जल्दी यह फायदा देते हैं यह देकना बाकि है | सविर्स के लिए थोड़ी प्लानिंग की ज़रूरत है और इकॉनमी के लिए यह एक छोटा स्टेप है बड़ा नहीं |

read this- Fire At Medical college : जबलपुर शहर के नेता जी मेडिकल कॉलेज में लगी आग जानिए पूरी घटना

Fire At Medical college : जबलपुर शहर के नेता जी मेडिकल कॉलेज में लगी आग जानिए पूरी घटना

जबलपुर शहर के नेता जी मेडिकल कॉलेज में लगी आग जानिए पूरी घटना

आज सुबह 8 April 2025 को जबलपुर के Netaji Subhash Chandra Bose मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया – वहां सेमिनार हॉल में आग लग गयी! यह न्यूज़ सुनते ही सब लोग शॉकेड हो गए | कॉलेज जो एक बिजी और इम्पोर्टेन्ट जगह है वहां ऐसा इंसिडेंट होने से टेंशन बढ़ गयी है |

(Whatsapp ज्वाइन करो जिससे न्यूज़ पहले ही मिल जाये निचे व्हाट्सप्प लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन हो जाओ )


Screenshot 2

जानिए पूरी सच्चाई की कैसी मेडिकल कॉलेज में आग

आज 8 अप्रैल 2025 में नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में लगी आग | रिपोर्टर्स के मुताबिक AC में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग जिसे हड़कंप मच गया | बताया जा रहा है कि Hall की एक चालू थी अभी अचानक कुछ इलेक्ट्रिकल फॉल्ट हो गया जिससे AC में आग लग गई | कुछ पूछताछ के बाद ये पता चला हे की आग के लगते हे हड़कंप मच गया जिससे सेमीनार हॉल को काफी नुक्सान पंहुचा हे | कुछ फर्नीचर भी ख़राब भी हो गए हे | बताया जा रहा हे की ये आग साइकेट्रिक वार्ड में लगी हे | रिपोर्टर्स के मुताबिक साइकेट्रिक वार्ड में सेमीनार चल रहा था | वहां का सामान जलके रख हो गया |

बाद में फायर ब्रिगेड ने फैली हुई आग को अपने काबू में लिया | और बहुत ही कड़ी मशक्कत करने के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया |

आग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा ह

ये वीडियो @PTI_News पर अपलोड हुआ हे वीडियो में साफ़ दिख रहा हे किस प्रकार आग की लपटे उठ रही हे | पूरे हॉस्पिटल में धुआँ धुआँ दिखाई डेरा हे | वीडियो X पर ट्रेंड कर रहा हे | (The above post is embeded directly from the user’s social media)|

इसपर लोगो का क्या कहना हे जानिए

लोकल्स और स्टूडेंट्स का कहना है की कॉलेज की मेंटेनेंस पे ध्यान देना चाहिए था | एक स्टूडेंट ने बोलै “यह पहली बार नहीं है जब ऐसी चीज़ हुई है पहले भी छोटी इन्सिडेंट्स होते रहे हैं ” | सोशल मीडिया पे भी लोग यह सवाल उठा रहे हैं की सेफ्टी मेझस क्यों इतने काम क्यों थे?

जानिए कि आगे क्या इन्वेस्टिगेशन होगी

अथॉरिटीज अब इन्वेस्टीगेशन कर रही हैं | यह पता लगाया जायेगा की आग लगी कैसे और क्या नेग्लिजेंस थी | कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी कहा है की वह सेफ्टी को सीरियसली लेंगे और फ्यूचर में ऐसा न हो उसके लिए स्टेप्स उठाएंगे | पर अभी के लिए जबलपुर के लोगो का ध्यान इस हादसे पे है और सब चाहते हैं की ऐसा दोबारा न हो |

Screenshot 3 2

Read This – Samsung S25 Edge : इंडिया में इतने हजार रुपए में खरीद सकते हैं यह मोबाइल

Jabalpur शहर समेत और भी शहरों में घरेलू सिलेंडर का रेट बढ़ा

Jabalpur lpg price increase

हाल ही में एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत ₹50 से बढ़ा दी है | न्यूज़ सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में सभी शहरों की घरेलू गैस महंगी हो जाएगी | यहां पर पांच सबसे बड़े शहर की बात की जा रही है जिसमें शामिल है भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन |

जानिए नई सिलेंडर का रेट कितना रहेगा

रिपोर्टर के अनुसार माना जाए तो भोपाल में 858, इंदौर में 881 रुपए, ग्वालियर में 936 रुपए, जबलपुर में 859 रुपए और उज्जैन में 912 रुपए सिलेंडर मिलेगा | बताया जा रहा है की सबसे महंगी गैस भिंड और मुरैना में मिलेगी|

पेट्रोलियम मंत्री जो की है हरदीप सिंह पुरी ने गैस सिलेंडर का रेट बढ़ाने संबंधित जानकारी दी है |

जानिए पहले कब सिलेंडर के रेट कम हुए थे

अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम रुपए 44.50 तक घटाएं किए थे |

बात की जाए कमर्शियल सिलेंडर की तो भोपाल में इसकी अभी कीमत 1,767 रुपए हो गई है | बात की जाए इंदौर की तो यहां पर लगभग 1,800 रुपए मिल रहा है | और बात की जाए जबलपुर की तो अभी जबलपुर में 1,979.50 रुपए है| अगर बात की जाए ग्वालियर की तो ग्वालियर में 1,992 है और उज्जैन में 1,934 रुपए कमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है|

जानिए कि क्यों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर के दाम बढ़ाएं

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों नई पहल बहुत ही काम लागत में सिलेंडर बेचने का तय किया था जब उन्होंने इतनी कम लागत में सिलेंडर बेचे तो उनको लगभग 41,000 करोड रुपए का नुकसान हुआ जिसके कारण उन्होंने फैसला किया कि अब सिलेंडर के रेट बढ़ाई जाएंगे जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके|

CM कमलनाथ पर ने इस पर अपने विचार दिए

उन्होंने ट्विटर (X) पर यह बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ₹50 की वृद्धि करके आम आदमी का बोझ बढ़ाया है | व्यंग्य कहते हैं कि आप भोपाल में सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपए हो जाएगी उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बहुत महंगाई है | और आप सिलेंडर भी महंगे हो गए हैं | उन्होंने बताया कि देश में पहले ही घरेलू सामान का बजट काफी बढ़ रहा है जिसमें शामिल है दाल, सब्जियां, खाद तेल , आटा और राशन और अब सिलेंडर भी महंगा हो गया|

उन्होंने कहा कि

अलग-अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है।

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में कमर्शियल LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर कमर्शियल रेट (19 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 1767.00 रुपये 1808.50 रुपये 1767.00 रुपये
मुरैना 1991.00 रुपये 1991.00 रुपये
मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें

मध्य प्रदेश में घरेलू LPG गैस की ताजा कीमतें (8 अप्रैल 2025)

शहर घरेलू रेट (14.2 किलो) पहले (मार्च 2025) बाद में (अप्रैल 2025)
भोपाल 858.50 रुपये 808.50 रुपये 858.50 रुपये
इंदौर 881.00 रुपये 831.00 रुपये 881.00 रुपये
जबलपुर 859.50 रुपये 809.50 रुपये 859.50 रुपये
मुरैना 937.00 रुपये 887.00 रुपये 937.00 रुपये

Sathya Shankar Net Worth: एक ऑटो ड्राइवर ने इस तरह कमाई इतनी संपत्ति

Samsung S25 Edge : इंडिया में इतने हजार रुपए में खरीद सकते हैं यह मोबाइल

Samsung S25 Edge

हे दोस्तों टेक लवर्स के लिए एक नयी खबर लेकर आया हूँ! Samsung ने अपना नया फ़ोन Samsung S25 Edge के बारे में बताया है और यह क्लेम कर रहा है की यह उनका स्लिमस्त फ़ोन एवर है |अगर आपको स्लीक डिज़ाइन और टॉप-नौच फीचर्स पसंद है तोह यह फोन आपके लिए है |

लांच डेट और प्राइस: कब और कितने में मिलेगा?

सैमसंग ने Galaxy S25 Edge को जनुअरी 2025 के गैलेक्सी उनपैकेड इवेंट में शो किया था और अब रिपोर्टर्स के हिसाब से यह मई 13, 2025 को लांच हो सकता है | प्राइस के बारे में एक्सएक्ट डीटेल्स नहीं है लेकिन अनुमान है की यह $899 से $1,099 (अराउंड ₹75,000 से लेकर ₹92,000 के बीच में हो सकता है | यह S25 प्लस और S25 Ultra के बीच में फिट होगा तोह प्रीमियम फील के साथ थोड़ा अफोर्डेबल ऑप्शन भी बन सकता है |

Samsung S25 Edge vs iPhone 17 Air

यह फ़ोन सीधा एप्पल के रउमरेडiPhone 17 Air से टक्कर लेगा जो 5.5mm पतले होने का क्लेम कर रहा है | दोनों फ़ोन्स में कम्पटीशन होगा -सैमसंग अपने 200MP कैमरा और एंड्राइड फ्लेक्सिबिलिटी के साथ आगे है जबकि एप्पल का लाइटवेट डिज़ाइन औरA19 चिप अपना फैनबैस रखेगा |तुम्हारा क्या ख्याल है कौनसा बेटर होगा –

Samsung S25 Edge लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए

तोह दोस्तों Samsung Galaxy S25 एज एक ऐसा फ़ोन है जो स्टाइल और परफॉरमेंस का परफेक्ट कॉम्बो ला रहा है | अगर आपको पतले फ़ोन का क्रेज है और लेटेस्ट टेक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो यह आपके लिए है | हाँ बैटरी और प्राइसिंग पे थोड़ी uncertainty है लेकिन सैमसंग का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए यह डिसअप्पोइंट नहीं करेगा |

झलकारी बाई: जिनकी वीरता देखकर सभी हैरान हो गए और बलिदान से सब प्रेरित हैं

झलकारी बाई

भारत के इतिहास में ऐसी वीरांगनाएं पैदा हुई जिनकी लोग मिसाल देते हैं और जिनकी गाथाएं अनगिनत हैं | उनमें से एक रही है झलकारी बाई | जो रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेवा की एक प्रमुख योद्धा थी | उन्होंने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से कई लोगों का ध्यानअपनी ओर आकर्षित किया और प्रेरित किया | उनकी बहादुरी और उनकी ऐसी हिम्मत देखकर वे देश की आने वाली पीडिया के लिए एक मिसाल बन गई | जब 18 सो 57 में युद्ध हुआ तब वह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण दावेदार बनी | बताया जाता है कि उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और अपना पूरा जोर लगाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की |

झलकारी बाई का प्रारंभिक जीवन

इस नायिका का जन्म 22 नवंबर 1830 में उत्तर प्रदेश में झांसी के पास भोजला गांव में हुआ था | इनका परिवार एक साधारण सा है जो की कोली परिवार है | अगर बात की जाए उनके परिवार वालों के बारे में तो उनके पिताजी का नाम सदोवर सिंह और माता जी का नाम जमुना देवी था | वे बचपन से ही काफी साहसी थी छोटी सी उम्र में ही भेज जंगल के जानवरों से निपटने की हिम्मत रखती थी , कहा जाता है कि उन्होंने अकेली ही एक बात का सामना किया और उसे भगा दिया था | उनकी यही वीरता आगे चलकर उनके जीवन का बहुत बड़ा आधार बन गया |

उनका विवाह झांसी की सेवा में से एक सैनिक पूर्ण सिंह से हुआ | जाता है कि पूर्ण भी बहुत बहादुर थे उनकी बहादुरी की कहानी सुनकर झलकारी भी सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित हो गई | लोगों का कहना है कि उनकी शारीरिक बनावट और उनका चेहरा भी रानी लक्ष्मीबाई से काफी मिलता जुलता था |

बलिदान और विरासत

जब अंग्रेजों ने झांसी की रानी के किले पर हमला कर दिया और पूरे किले को घेर लिया तब झलकारी ने एक अनोखी योजना बनाई | वह पहले से ही जानती थी कि उनकी शक्ल लक्ष्मीबाई से काफी मिलती-जुलती है तब उन्होंने लक्ष्मी जैसी वेशभूषा बनाई और अंग्रेजों को भ्रमित करने का फैसला किया | उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई जैसे कपड़े पहनकर मैदान में उतरकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की और सभी अंग्रेजों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया ताकि असली रानी सुरक्षित निकाल सके | इससे हमें उनके साहस और उनकी वीरता का पता चलता है | साथ ही उन्होंने सभी सी को संगठित रखा |

झलकारी बाई की यह योजना ज्यादा देर तक नहीं पाई और अंत में अंग्रेजों को सच्चाई पता चल ही गई जिसके बाद उन्होंने हार नहीं मानीऔर वह अंतिम सांस तक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ती रही | कहा जाता है कि 4 अप्रैल 1858 को झलकारी वीरगति को प्राप्त हो गई | उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया क्योंकि उनकी वजह से रानी लक्ष्मीबाई कुछ समय के लिए सुरक्षित रह सकी |

निष्कर्ष

झलकारी बाई के जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है और उनके साहस और उनका समर्पण देखकर हमारे मन में एक अलग ही साहस का विचार उत्पन्न होता है| उनकी वीरता से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि साहस और समर्पण के सामने कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है | एक साधारण से गांव की बेटी इतनी साहस पूर्ण होकर लड़ाई करती है और किताबों में अमर हो जाती है|

read this – ताजा खबर – मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया एक युवक का वीडियो जिसमें उसनेअपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

Kesari Chapter 2 Release Date:इस डेट पर होगी रिलीज़ ये धमाके दार मूवी

Kesari Chapter 2 Release Date

हे दोस्तों अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हो और हिस्टोरिकल ड्रम्स से दिल लगते हो तोह यह न्यूज़ आपके लिए है! केसरी चैप्टर 2: थे अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जल्लिआंवाला बाघ आ रही है और इसका रिलीज़ डेट भी फाइनली लॉक हो गया है. तोह चलो थोड़ी सी बात करते है इस फिल्म के बारे में-

कब होगी रिलीज़ Kesari Chapter 2

मार्क योर कैलेंडर्स क्यूंकि Kesari Chapter 2 थिएटर्स में धमाका करने वाली है 18 April 2025 को! हाँ सही सुना आपने – गुड फ्राइडे के दिन यह फिल्म रिलीज़ हो रही है. पहले यह मूवी 14 March 2025 को आने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने थोड़ी सी डिले करके इससे अप्रैल में कर दिया | टीज़र भी आलरेडी आउट हो चूका है – वह भी 24 March 2025 को रिलीज़ हुआ था |

Kesari Chapter 2 Release Date

क्या है इस बार की कहानी?

पहली Kesari film (2019) में हमने Battle of Saragarhi की ब्रावेरय देखि थी जिसमे अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का रोले प्ले किया था | लेकिन केसरी चैप्टर 2 एक अलग ही चैप्टर खोलने वाली है – यह Jallianwala Bagh मस्साक्रे की अनटोल्ड स्टोरी पे बेस्ड है | इस बार अक्षय भैया एक लॉयर, c Sankaran Nair, का रोले निभा रहे है जो ब्रिटिश राज के खिलाफ सच्चाई के लिए लड़ता है. यह फिल्म The Case That Shook The Empire book से इंस्पायर्ड है जो रघु पलट और पुष्प पलट ने लिखी है. एक इमोशनल और पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा का प्रॉमिस है |